ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने बताया कि उसके दायरे एख्तियार में चलने वाली पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों की खिदमात को दोबारा बहाल किया जा रहा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: मुल्क भर में कोरोना के मामलों में कमी के मद्दे नज़र भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने पहले मुअत्तल 24 ट्रेनों को 5 और 6 जून से दोबारा शुरू करने का फैसला लिया है. रेलवे ने शनिवार को इन स्पेशल पैसेंजर ट्रेनों (Special Passenger Trains) को शुरू करने का ऐलान किया है.
ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने बताया कि उसके दायरे एख्तियार में चलने वाली पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों की खिदमात को दोबारा बहाल किया जा रहा है. इन ट्रेनों के रूट, वक्त, स्टॉपेज और किराए में कोई बदलाव नहीं होगा. रेलवे ने यह भी कहा है कि इन गाड़ियों से सफर करने वाले मुसाफिरों को कोविड-19 को लेकर जारी की गाइडलाइंस पर सख्ती से अमल करना होगा.
ये भी पढ़ें: केंद्र ने दिल्ली हुकूमत की इस 'ड्रीम स्कीम' पर लगाई रोक, AAP ने लगाया ये बड़ा इल्ज़ाम
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने इसके अलवा भी कुछ समर स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है. रेल वज़ीर पीयूष गोयल ने शुक्रवार को ट्विटर पर बताया कि उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों की सहूलत को देखते हुए गोरखपुर-पनवेल, दिल्ली-गोरखपुर, और छपरा-पनवेल के बीच समर स्पेशल ट्रेन सर्विस का आग़ाज़ किया जा रहा है.
बिहार-यूपी के लोगों को खास फायदा
ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने दोबारा शुरू हुई इन 24 स्पेशल पैसेंजर ट्रेनों की लिस्ट जारी की है. इनमें से ज्यादा ट्रेनें बिहार और यूपी के बीच चलने वाली हैं. कोरोना वबा की वजह से रास्ते में अटके लोगों को इन ट्रेनों से वापस लौटने में मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें: 'परदेसिया' गाने पर एक्ट्रेस के साथ मजे करते दिखाई दिए Khesari Lal Yadav, देखिए VIDEO
5 जून से अगले हुक्म तक चलने वाली ट्रेनें
6 जून से अगले हुक्म तक चलने वाली ट्रेनें
ये भी पढ़ें: UP के इन दो बड़े शहरों को भी मिली Corona Curfew से छूट, अब 67 जिलों को पाबंदी से राहत
इन ट्रेनों के अलावा, भारतीय रेलवे (Indian Railways) के मुताबिक, गोरखपुर-पनवेल स्पेशल ट्रेन 6 जून से हफ्ता में दो दिन चलेगी. जो भोपाल, झांसी, उरई, कानपुर, लखनऊ, गोंडा और बस्ती से गुजरेगी. वहीं गोरखपुर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन 7 जून से हफ्ता में दो दिन चलेगी, जो गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा और बस्ती जैसे शहरों से होकर चलेगी. इसके अलावा छपरा-पनवेल 12 जून से हफ्ता में एक बार चलेगी, जो भुसावल, जबलपुर, प्रयागराज, वाराणसी, गाजीपुर और बलिया जैसे स्टेशन से होकर गुजरेगी.
Zee Salaam Live TV: