भारत की 1983 विश्व कप की ट्रॉफी (India World Cup Trophy Sold) को एहसान मोरावेज नामी एक शख्स ने खरीदी है.
Trending Photos
नई दिल्ली: दुनिया के ऑगमेंटेड रियलिटी क्रिकेट एनएफटी प्लेटफॉर्म- क्रिकफ्लिक्स (CricFlix NFTs) का बेहतरीन शुरुआत हो चुकी है. इसमें पहले ही घंटे में कुल 1,85,00 डॉलर (1.38 करोड़ रुपए) के सामानों हुई, जिसमें अकेले 1,10,000 डॉलर यानी करीब 82 लाख रुपए में भारत की पहली क्रिकेट विश्व कप जीत की ट्रॉफी (indias first world cup trophy) की बिक्री हुई.
भारत की 1983 विश्व कप की ट्रॉफी (India World Cup Trophy Sold) को एहसान मोरावेज नामी एक शख्स ने खरीदी है. इस ट्रॉफी को चांदी से बनाया गया है.इसमें हीरों के अलावा कई कीमती पत्थर भी जड़े हुए हैं. इसके अलावा 1983 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के खिलाड़ियों द्वारा साइन की गई टी-शर्ट भी 5 हजार डॉलर की कीमत में बिकी है.
ये भी पढ़ें: जब साक्षी के सामने धोनी को लड़की ने कर दिया प्रपोज, ICC ने किया शेयर, देखिए
वहीं, टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले श्रीलंका के ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के आखिरी टेस्ट मैच की गेंद की नीलामी भी लाखों रुपए में हुई, जिसे दाहम आरनगाला ने 40 हजार डॉलर (30 लाख रुपए) में खरीदा.
इस नीलामी में 2016 में विश्व कप जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम के एक बल्ले को भी बेचा गया है. इस बैट पर कैरेबियाई टीम के खिलाड़ियों ने साइन किया हुआ था.
ये भी पढ़ें: मीनारे पाकिस्तान पर खड़े होकर बच्चे ने इमरान खान को कहा चोर, कसाई और शैतान, देखिए VIDEO
Zee Salaam Live TV: