बता दें कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान प्रोटेस्ट कर रहे किसानों के आंदोलन को आज यानी शनिवार को 7 महीने पूरे हो रहे है.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारतीय खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस और बाकी एजेंसियों को अलर्ट करते हुए इनपुट दिया है कि पाकिस्तान में मौजूद ISI के नुमाइंदे (प्रतिनिधि) किसान आंदोलन (Kisan Andonal) को नुकसान पहुंचाने और किसानों के प्रोटेस्ट को भड़काने की कोशिश कर सकते हैं. ज़राए के हवाले से यह जानकारी मिली है.
जराए के मुताबिक खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस और सीआईसीएफ (CRPF) को अलर्ट किया है कि पाकिस्तान मौजूद इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के नुमाइंदे शनिवार यानी 26 जून को किसान आंदोलन को नुकसान पहुंचा सकते हैं और किसानों को उग्रता के लिए भड़का सकते हैं.
बता दें कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान प्रोटेस्ट कर रहे किसानों के आंदोलन को आज यानी शनिवार को 7 महीने पूरे हो रहे है. इसकी वजह से किसान आज ट्रैक्टर रैली निकालने की तैयारी में हैं. इसको लेकर दिल्ली पुलिस और राजधानी की सिक्योरिटी सख्त कर दी गई है. इसके अलावा संबंधित एजेंसियों को एक खत भेजकर इस इनपुट के बारे में बताया गया है. दिल्ली पुलिस इन इनपुट के बाद हाई अलर्ट पर है.
बताया जा रहा है कि सिक्योरिटी के लिहाज से शनिवार को यानी आज कुछ मेट्रो स्टेशन भी कुछ देर के लिए बंद रहेंगे और वहीं मेट्रो स्टेशनों के बाहर सिक्योरिटी फोर्सेज की तैनाती की जाएगी.
ZEE SALAAM LIVE TV