ISL vs KAR dream11 prediction: इन प्लेयर्स से लगी है उम्मीद; जानें फैंटसी टीम, टॉप पिक और पिच रिपोर्ट
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1594358

ISL vs KAR dream11 prediction: इन प्लेयर्स से लगी है उम्मीद; जानें फैंटसी टीम, टॉप पिक और पिच रिपोर्ट

ISL vs KAR dream11 prediction: इस्लामाबाद युनाएटेड और कराची किंग्स के बीच आज पीएसएल 2023 का 19वां मैच खेला जाना है. जिसको लेकर हम आपको ड्रीम 11 प्रिडिक्शन फैंटसी टीम और पिच रिपोर्ट बताने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं.

ISL vs KAR dream11 prediction: इन प्लेयर्स से लगी है उम्मीद; जानें फैंटसी टीम, टॉप पिक और पिच रिपोर्ट

ISL vs KAR dream11 prediction: पीएसएल का 19वा मैच कराची किंग्स और इस्लामाबाद युनाइडेट  के बीच खेला जाना है. ये मैच रावलपिंडी के पिंडी क्लब ग्राउंड में होना है. आपको जानकारी के लिए बता दें कराची किंग्स ने पांच मैचों में 2 मैच जीते हैं. इस्लामाबाद के पास बेहतरीन बल्लेबाजी करने की काबिलियत है. उन्होने इस्लामाबाद युनाइटेड ने पांच में से तीन मैच जीते हैं. आज हम आपको इस्लामाबाद युनाएडेट बनाम कराची किंग्स का ड्रीम 11 प्रिडिक्शन (ISL vs KAR dream11 prediction) बताने वाले हैं. इसके साथ ही हम आपको टॉप फैंटसी टीम पिक और पिच रिपोर्ट की भी जानकारी देंगे.

आईएसएल बनाम केएआर ड्रीम 11 प्रिडिक्शन (ISL vs KAR Dream11)

विकेट कीपर- मैथ्यू वेड (Matthew Wade)
टॉप बैटर- कोलिन मुनरो (Colin Munro)
टॉप ऑलराउंडर- इमाद वसीम (Imad Wasim)
टॉप बॉलर पिक- हसन अली (Hassan Ali)
कप्तान और उपकप्तान- शादाब खान (Shadab Khan), शोएब मलिक (Shoib Malik).

ISL vs KAR Pitch Report- इस्लामाबाद युनाएटेड और कराची किंग्स की पिच रिपोर्ट

आपको जानकारी के लिए बता दें ये मैच पिंडी क्लब ग्राउंड में हो रहा है. यहां टी20 फॉर्मेट में कोई भी मैच नहीं खेला गया है. इससे पहले यहां दो ओडीआई खेल जा चुके हैं. ऐसे में पिच के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है. लेकिन ऐसा कहा जाता है कि पिच बॉलर्स को काफी सपोर्ट करती है.

कराची किंग्स संभावित प्लेइंग 11 (Karachi Kings Playing 11)

मैथ्यू वेड (wk), एडम रॉसिंगटन, तैय्यब ताहिर, शोएब मलिक, इमाद वसीम (c), बेन कटिंग, इरफान खान/कासिम अकरम, आमेर यामीन, मोहम्मद आमिर, आकिफ जावेद और तबरेज शम्सी.

इस्लामाबाद युनाएटेड संभावित प्लेइंग 11 (Islamabad United playing 11)

एलेक्स हेल्स, रहमानुल्लाह गुरबाज, कॉलिन मुनरो, आसिफ अली, मुबासिर खान, हसन अली, अबरार अहमद और फजलहक फारूकी,शादाब खान (कप्तान), आजम खान (विकेटकीपर), फहीम अशरफ/

Trending news