कन्नौज की मशहूर इत्र से महकेंगे रामलला, कारोबारियों में है जबरदस्त उत्साह
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2053169

कन्नौज की मशहूर इत्र से महकेंगे रामलला, कारोबारियों में है जबरदस्त उत्साह

अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में कन्नौज की इत्र का इस्तेमाल किया जाएगा. कन्नौज के कारोबारियों का कहना है कि वह पहले शहर में भ्रमण करके रवाना की जाएगी. इस इत्र से राम मंदिर समेत राम लला को लगाई जाएगी.

कन्नौज की मशहूर इत्र से महकेंगे रामलला, कारोबारियों में है जबरदस्त उत्साह

अयोध्या में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा प्रोग्राम को लेकर तमाम राम भक्तों के उत्साह के बीच कन्नौज के इत्र कारोबारियों ने रामलला को महकाने के लिए खास सुगंध (इत्र) तैयार की है. 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा के मौके पर पूजा के दौरान इस्तेमाल करने के लिए इसे मंदिर निर्माण न्यास को भेंट किया जाएगा. ‘कन्नौज अतर्स एण्ड परफ्यूम्स एसोसिएशन’ के अध्यक्ष पवन त्रिवेदी ने बुधवार को बताया कि कन्नौज में सभी छोटे-बड़े इत्र कारोबारियों ने मिलकर कुछ खास खुशबुएं तैयार की हैं, जिन्हें रामलला की सेवा में आज अयोध्या भेजा जाना है.

राम लला को लगाई जाएगी इत्र
त्रिवेदी ने बताया कि एक रथ पर कई तरह के इत्र और सुगन्धित जल को एकत्र करके नगर में भ्रमण कराकर अयोध्या के लिए रवाना किया जायेगा. त्रिवेदी ने बताया कि इन खास तरह के इत्र और खुशबूदार जल को आगामी 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा के मौके पर पूजा के दौरान इस्तेमाल करने के लिए मंदिर का निर्माण करा रहे श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को भेंट किया जाएगा.

ठंड से बचाएगा इत्र
पवन त्रिवेदी ने बताया, “कन्नौज में गुलाब के फूलों से निर्मित गुलाब जल बनाकर तैयार किया गया है जिससे रामलला स्नान करेंगे. उसके बाद रामलला कन्नौज के मशहूर इत्र अतर मिट्टी, अतर मोतिया, रूह गुलाब, चंदन के तेल और हिना से सुगन्धित होंगे.” त्रिवेदी ने बताया, “इतना ही नहीं, कन्नौज के इत्र कारोबारियों ने सर्दी को ध्यान में रखते हुए अपने रामलला के लिए अतर शमामा भी बनाया है जो ठंड से बचाने में मदद करता है. इस खास इत्र को बनाने में जड़ी बूटियों का मिश्रण भी प्रयोग किया गया है.” 

कई हस्तियों को बुलाया
उन्होंने कहा कि कन्नौज का इत्र सिर्फ रामलला को ही नहीं बल्कि पूरे मंदिर प्रांगण को भी अपनी खुशबू से महकाएगा. अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का समारोह आयोजित किया जाएगा. इसके लिये तैयारियां जोरशोर से की जा रही हैं। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत अनेक नामी-गिरामी हस्तियों को निमंत्रण दिया गया है.

Trending news