यह पैकेज पूरे 6 दिन और 5 रात का है. इस पैकेज की शुरुआत 5 सितंबर से होगी. इस पैकेज के ज़रिए आईआरसीटीसी श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग, और पहलगाम की खूबसूरत वादियों की सैर कर पाएंगे
Trending Photos
IRCTC Kashmir Tour: जन्नत कहे जाने वाले कश्मीर की वादियों में घूमने का सपना पूरे करने के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके लिए बेहतरीन एयर पैकेज लेकर आया है. यह पैकेज पूरे 6 दिन और 5 रात का है. इस पैकेज की शुरुआत 5 सितंबर से होगी. ये पैकेज आईआरसीटीसी श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग, और पहलगाम की खूबसूरत वादियों की सैर करा रहा है. इसमें आप सबसे पहले फ्लाइट से मुंबई टू श्रीनगर जाएंगे. इसके बाद श्रीनगर से गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम जाएंगे.
इस पैकेज के लिए सफ़र 5 सितंबर, 19 सितंबर और 10 अक्टूबर को शुरू होगी. इनमें से आप कोई भी तारीख चुन सकते हैं.
इस पैकेज का नाम- Kashmir Heaven On Earth Ex Mumbai (WMA50) रखा गया है. जिसके ज़रिए आप इन सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं जो इस पैकेज में शामिल हैं. आपको पूरे टूर में फ्लाइट से जानें आने की सुविधा के साथ-साथ एक आईआरसीटीसी मैनेजर भी मिलेगा. इसके साथ ही हर दिन लज़ीज़ ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा भी मिलेगी. आपको एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए नॉन एसी बस की सुविधा मिलेगी. ख़्याल रहे कि आपके पास आरोग्य सेतु ऐप होना चाहिए. साथ ही आपको फेस मास्क लगाकर रखना होगा और आपके पास वैक्सीन सर्टिफिकेट मौजूद होना चाहिए. इसके साथ ही सफर की शुरूआत से 49 घंटा पहले कोरोना RT PCR टेस्ट ज़रूर करवाना होगा.
इस टूर पैकेज का खर्च आपके अकेले जाने पर 44,300 रुपये होगा वहीं दो लोगों के लिए 35, 900 रुपये देना पड़ेगा और तीन लोगों को 34,700 रुपये का शुल्क देना होगा. आप इस पैकेज को बुक आईआरसीटीसी की वेबसाइट https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=WMA50 पर कर सकते हैं. इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र पर भी बुकिंग की जा सकती है.
Watch Video