Kaushambi News: कौशांबी की एक पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ है, जिसमें कई लोगों के मारे जाने की खबर है. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
Trending Photos
Kaushambi News: कौशांबी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. कोखराज थाना क्षेत्र में भरवारी कस्बे के वार्ड नंबर 23 में एक पटाखा फैक्ट्री में सुबह तकरीबन 11:30 मिनट पर ब्लास्ट हुआ है. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हुए हैं. हालांकि अभी सटीक आंकड़ों का खुलासा नहीं हो पाया है. हादसा इतना भयानक था कि कई किलोमीटर दूर तक इसकी आवाज सुनाई दी.
पटाखा फैक्ट्री में भयानक आग लग गई है. 18 लोगों के इस फैक्ट्री में फंसे होने की जानकारी है. पुलिस और फायर वर्कर्स मौके पर पहुंच गए हैं. यह ब्लास्ट इतना भयानक था कि कई किलोमीटर तक इसकी आवाज सुनाई दी. ये हादसा भरवारी के खल्लाबाद इलाके में स्थित पटाखा फैक्ट्री में हुआ है. पुलिस ने जानकारी दी है कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि यह फैक्ट्री खलीलाबाद के रहने वाले शराफत अली की है. इस हादसे में शराफत अली समेत कई लोग बुरी तरह झुलस गए हैं. मरने वाले एक शख्स शिव नारायण की पहचान की हो पाई है. जिसकी उम्र 30 साल थी और वह भोलानाथ का पुत्र था. इसके अलावा घायल बबलू पटेल, अशोक पटेल, कौशल अली और शराफत अली को एंबुलेस के जरिए अस्पातल ले जाया गया है.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसपी बृजेश श्रीवास्तव पहुंच गए हैं और लोगों को इलाज के लिए भेजा गया. फायर ब्रिगेड मौके पर मौजूद है और मलबे में फंसे लोगों को निकलने की कोशिश की जा रही है. इस हादसे के पेश आने के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई है और पुलिस उन्हें हटाने की कोशिश कर रही है. वहीं कई स्थानीय नेता भी मौके पर मौजूद हैं.
एसपी ब्रिजेश श्रीवास्तव का कहना है, ''भरवारी में एक पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई है. जानकारी के मुताबिक, चार लोगों की मौत हो गई है और कुछ लोग घायल हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. फैक्ट्री है रिहायशी इलाके से बहुत दूर... बचाव अभियान जारी है... उनके पास निर्माण और बिक्री का लाइसेंस था। 5-6 लोग घायल हैं..."
#WATCH | Kaushambi, UP: SP Brijesh Srivastava says, "There has been a fire in a firecracker factory in Bharwari. As per the information, there are four casualties and some people are injured. They have been sent to the hospital for treatment. The factory is far away from the… https://t.co/IrbME2hUkH pic.twitter.com/W1tTYNiXED
— ANI (@ANI) February 25, 2024