केजरीवाल ने ग्रुप बी, नॉन गैजेटेड और ग्रुप सी के कर्मचारियों के लिए कहा कि "इन कर्मचारियों ने हमारी दिल्ली को सपनों की दिल्ली बनाने में बहुत योगदान दिया है."
Trending Photos
Delhi Government Diwali Gift: दिल्ली सरकार ने दिवाली से पहले एक बड़ा एलान किया है. केजरीवाल ने कहा दिल्ली सरकार के कर्मचारियों को तोहफे में
इस बार बोनस दिया जाएगा. दिल्ली सरकार की ओर से एलान करते हुए केजरीवाल ने कहा कि दिवाली पर ग्रुप बी और सी के कर्मचारियों को दिवाली बोनस दिया जाएगा. सीएम केजरीवाल ने X (ट्विटर) पर वीडियो जारी कर कहा कि "दिल्ली सरकार के सभी कर्मचारी मेरा परिवार हैं, त्योहारों के इस महीने में हमने दिल्ली सरकार के कर्मचारियों को सात हजार रुपये का बोनस देने का एलान किया है."
दिल्ली सरकार के सभी कर्मचारी मेरा परिवार हैं। त्योहारों के इस महीने में हम दिल्ली सरकार के ग्रुप B और ग्रुप C के कर्मचारियों को 7000 रूपये का बोनस दे रहे हैं। सभी कर्मचारियों एवं उनके परिवारों को दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएँ। https://t.co/eUE15d3XAn
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 6, 2023
कितने कर्मचारियों को दिया जाएगा बोनस?
दिल्ली सरकार में काम करने वाले 80 हजार कर्मियों को इस तोहफे का फायदा मिलेगा. 80 हजार कर्मचारियों को 7 हजार रुपये का दिवाली बोनस दिया जाएगा. केजरीवाल ने बताया की इस पर 56 करोड़ रुपये खर्च होंगे. सीएम केजरीवाल ने इस घोषणा के साथ सभी को दिवाली की शुभकामनाएं भी दीं.
किन कर्मचारियों को मिलेगा बोनस?
दिल्ली सरकार में कार्यरत ग्रुप बी, नॉन गैजेटेड और ग्रुप सी के 80 हजार कर्मियों को इसका फायदा मिलेगा, हर कर्मचारी को 7 हजार रुपये का बोनस दिया जाएगा. केजरीवाल ने ग्रुप बी, नॉन गैजेटेड और ग्रुप सी के कर्मचारियों के लिए कहा कि "इन कर्मचारियों ने हमारी दिल्ली को सपनों की दिल्ली बनाने में बहुत योगदान दिया है."