Kerala: केरल के मलप्पुरम जिले में रविवार में शाम को एक टूरिस्ट नाव पलटने से 21 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि यह लोग छुट्टियों के दौरान घूमने आए हुए थे और इस हादसे का शिकार हो गए. पढ़िए पूरी खबर
Trending Photos
Kerala House Boat Accident: केरल में रविवार की शाम एक टूरिस्ट नाव डूबने से 21 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा 4 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल दाखिल कराया गया है. खेल मंत्री वी अब्दुर्रमान ने बताया कि अलग-अलग अस्पतालों से मिली जानकारी की बुनियाद पर हादसे में 21 लोगों की मौत की तस्दीक हुई है. अब्दुर्रहमान ने बताया कि रने वालों में कई महिलाएं और बच्चे शामिल हैं, जो स्कूल की छुट्टियों के दौरान घूमने आए थे.
राज्य सरकार ने एक बयान में बताया कि स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने हादसे के बाद स्थिति का आकलन करने के लिए एक आपात बैठक बुलायी है. बयान के मुताबिक जॉर्ज ने घायलों को बेहतरीन इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने मृतकों के शवों का पोस्टमॉर्टम तेजी से करने का आदेश दिया ताकि उन्हें जल्द उनके परिवार वालों को सौंपा जा सके. बयान के मुताबिक पोस्टमॉर्टम त्रिशूर व कोझिकोड जिले के तिरुर, थिरुरंगडी, पेरिनथालमन्ना अस्पतालों और मनचेरी मेडिकॉल कॉलेज में पोस्टमॉर्टम किया जाएग.
इससे पहले पत्रकारों से बातचीत में अब्दुर्रमान ने कहा था, ‘‘और लोगों के नौका के नीचे फंसे होने की आशंका है तथा उन्हें बाहर निकाला जाना है. नौका पलट गयी थी. इसकी वजह अभी पता नहीं चला है। पुलिस इसकी जांच करेगी.’’
राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने एक बयान जारी कर हादसे में लोगों की मौत पर शोक जताया और सोमवार को शोक दिवस घोषित किया गया है. साथ ही मरने वालों को श्रद्धांजलि के तौर पर में सभी सरकारी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है.
घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख का इज़हार किया. उन्होंने लोगों की मौत पर अफसोस जताते हुए मरने वालों के परिवार को 2-2 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है. प्रधानमंत्री दफ्तर के ज़रिए एक ट्वीट में पीएम मोदी के हवाले से कहा गया है, ‘‘केरल के मलप्पुरम में नौका दुर्घटना में लोगों के जान गंवाने से दुखी हूं. शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं हैं. प्रत्येक मृतक के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये की सहायता दी जाएगी.’’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी हादसे में लोगों की मौत पर दुख का इज़हार किया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘केरल के मलप्पुरम में एक हाउसबोट के डूबने की खबरों से व्यथित हूं. अपने प्रियजनों को गंवाने वाले लोगों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं और मैं घायलों के जल्द सेहतमंद होने की कामना करता हूं. मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बचाव मुहिम में अफसरों की मदद करने की अपील करता हूं.’’