यह कार घरेलू बाजार में मारुती सुजुकी की एक्सएल6, हुंदै अल्कजार, महिंद्रा एक्सयूवी700 और टाटा मोटर्स की सफारी को टक्कर देगी.
Trending Photos
नई दिल्लीः वाहन निर्माता कंपनी किआ इंडिया (Kia India) ने घरेलू बाजार में अपनी नई कार ‘कारेन्स’ (Carens) पेश की है. भारतीय बाजार में यह कंपनी का चैथा वाहन है. इसकी शुरुआती शोरूम कीमत 8.99 लाख से 16.99 लाख रुपये के बीच है. किआ की कारेन्स में तीन पंक्ति में छह और सात लोगों के बैठने का विकल्प हैं. यह कार घरेलू बाजार में मारुती सुजुकी की एक्सएल6, हुंदै अल्कजार, महिंद्रा एक्सयूवी700 और टाटा मोटर्स की सफारी को टक्कर देगी. किआ इंडिया घरेलू बाजार में पहले से ही सेल्टोस, सोनेट और कार्निवल जैसे वाहन बेचती है.
पांच वेरिएंट में होगा उपलब्ध
किआ कारेन्स 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.4 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ तीन ट्रांसमिशन 6एमटी, 7डीसीटी और 6एटी संस्करण में उपलब्ध है. कंपनी के मुताबिक, कारेन्स पांच मॉडलों लेवल्स प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लग्जरी और लग्जरी प्लस में उपलब्ध है. पिछले महीने बुकिंग शुरू करने के बाद, ऑटोमेकर को अब तक कैरेंस के लिए 19,089 से अधिक बुकिंग मिल चुकी है.
कितना देगी माइलेज
वाहन विनिर्माता कंपनी के मुताबिक, कारेन्स के पेट्रोल मॉडल की कीमत 8.99 लाख रुपये से 16.99 लाख रुपये के बीच है, जबकि डीजल के मॉडल की कीमत 10.99 लाख रुपये से 16.99 लाख रुपये के बीच है. कंपनी का दावा कारेन्स का पेट्रोल संस्करण एक लीटर में 16.5 किलोमीटर का माइलेज देगा. वहीं डीजल संस्करण को एक लीटर ईंधन में 21.3 किलोमीटर चलाया जा सकेगा. कैरेंस में बैठने के लचीले विकल्प और स्लाइडिंग टाइप सीट अंडरट्रे, रिट्रैक्टेबल सीट बैक टेबल, रियर डोर स्पॉट लैंप और तीसरी पंक्ति में बोतल और गैजेट होल्डर जैसी सुविधाएँ भी हैं. मॉडल 66 कनेक्टेड सुविधाओं के साथ आता है. सुरक्षा सुविधाओं में सभी ट्रिम्स में मानक के रूप में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण (ईएससी), वाहन स्थिरता प्रबंधन (वीएसएम), हिल-असिस्ट कंट्रोल (एचएसी), डाउनहिल ब्रेक कंट्रोल (डीबीसी), और ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक शामिल हैं.
Zee Salaam Live Tv