दिल्ली के सबसे बड़े कोविड केयर सेंटर की हुई शुरुआत, इतने लोग एक साथ करा सकेंगे इलाज
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam890500

दिल्ली के सबसे बड़े कोविड केयर सेंटर की हुई शुरुआत, इतने लोग एक साथ करा सकेंगे इलाज

जानकारी के मुताबिक इस कोविड केयर सेंटर में सिर्फ रैफर किए मरीज ही भर्ती हो सकेंगे. शुरू में यहां पर 100 मरीज लिए जाएंगे. 

दिल्ली के सबसे बड़े कोविड केयर सेंटर की हुई शुरुआत, इतने लोग एक साथ करा सकेंगे इलाज

नई दिल्ली: कोरोना महामारी से बुरी तरह परेशान दिख रही दिल्ली को अब थोड़ी राहत की तवक्को जगी है. दिल्ली के छतरपुर में राधा स्वामी परिसर में बना दिल्ली का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर राधा स्वामी कोविड केयर सेंटर आज से शुरू हो गया है. वज़ीरे आला अरविंद केजरीवाल ने काबीना वज़ीरों के साथ सेंटर का दौरा किया और वहां की सहुलयात का जायजा लिया.

यह भी पढ़ें: CM केजरीवाल का बड़ा एलान: 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को फ्री में लगेगी वैक्सीन

राधा स्वामी कोविड केयर सेंटर की विजिट करने के बाद सीएम केजरीवाल ने एक ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी. ट्वीट में उन्होंने कहा, 'आज सुबह राधा स्वामी परिसर का दौरा किया. फिलहाल 500 ऑक्सीजन बेड के साथ यह सेंटर शुरू किया गया है. अगले कुछ दिनों में बेड की संख्या बढ़ाकर ढाई हजार तक कर दी जाएगी. हम यहां पर 200 ICU बेड भी शुरू करेंगे. इस मदद के लिए हम बाबाजी के अहसानमंद हैं.

इसके साथ ही ITBP के डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ मुहैया करवाने के लिए केंद्र सरकार का भी आभार व्यक्त करते हैं.'

जानकारी के मुताबिक इस कोविड केयर सेंटर में सिर्फ रैफर किए मरीज ही भर्ती हो सकेंगे. शुरू में यहां पर 100 मरीज लिए जाएंगे. फिर यह तादाद बढ़ाकर 500 तक कर दी जाएगी. इस कोविड केयर सेंटर की कुल क्षमता 2500 बेड की है. दिल्ली सरकार ने इस कोविड केयर सेंटर के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं, जो यहां 24 घंटे काम करेंगे. मरीज को लाने से पहले लोग यहां पर कॉल करके एडमिट करने की कार्रवाई और यहां के हालात की जानकारी ले सकेंगे.

यह भी पढ़ें: लोगों को याद आई सोनम गुप्ता की बेवफाई: 20 के नोट पर महबूबा ने महबूब के लिए लिखा खास मैसेज

सरकार के ज़रिए जारी की गई हैल्पलाइन
011-26655547
011-26655548
011-26655549
011-26655949
011-26655969

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news