Bihar Board 12th Result Announced: बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे हुए जारी, तीनों स्टीम्स में छात्राओं ने किया टॉप
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1620221

Bihar Board 12th Result Announced: बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे हुए जारी, तीनों स्टीम्स में छात्राओं ने किया टॉप

Bihar Board 12th Result Announced: बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजों का ऐलान कर दिया गया है. शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने नतीजे जारी किए हैं. इस दौरान बोर्ड के अध्यक्ष भी मौजूद रहे. नतीजे जारी करते हुए बताया गया कि तीनों संकाय में छात्राओं ने कामयाबी हासिल की है. वहीं साइंस में टॉप करने वाली छात्रा का नाम आयुषी नंदन है. 

Bihar Board 12th Result Announced: बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे हुए जारी, तीनों स्टीम्स में छात्राओं ने किया टॉप
LIVE Blog

Bihar Board 12th Result Live Update: बिहार बोर्ड 2023 के नतीजों का ऐलान कर दिया है. बोर्ड ने हमेशा की तरह पहले 12वीं कक्षा के छात्रों के नतीजों का ऐलान किया है. शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्र शेखर ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर नतीजों का ऐलान किया है. इससे पहले बोर्ड की तरफ से ट्वीट करते हुए बताया गया था कि आज यानी 21 मार्च को बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजों का ऐलान किया जाएगा. जो भी छात्र नतीजे देखना चाहते हैं वो बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या onlinebseb.in पर जाकर नतीजे चैक कर सकते हैं.  बोर्ड से जुड़ी अन्य अपडेट के लिए बने रहें zeesalaam.in के साथ.

21 March 2023
15:03 PM

Bihar Board Toppers: मोहदिशा ने कला में किया टॉप

Bihar Board Result Live Update: मोहदिशा ने 474 नंबर्स हासिल कर कला यानी आर्ट संकाय में टॉप किया है.

14:59 PM

Bihar Board Toppers आयुषी नंदन ने हासिल किए 474 अंक:

Bihar Board Result Live Update: साइंस संकाय में टॉप करने वाली छात्रा आयुषी नंदन खगड़िया की रहने वाली हैं. उन्होंने 500 में से 474 अंक हासिल किए हैं. 

14:57 PM

Bihar Board Topper सौम्या ने हासिल कए 475 अंक:

कॉमर्स में टॉप करने वाली छात्रा सौम्या मनीष पाठक औरंगाबाद की रहने वाली हैं. उन्होंने 500 में से 475 अंक हासिल किए हैं. 

14:56 PM

लगातार 5वीं बार सबसे पहले जारी किया रिजल्ट:

Bihar Board 12th Result: बिहार बोर्ड ने हर बार की तरह इस बार भी देश के अन्य बोर्डों से पहले रिजल्ट जारी कर दिया है. बिहार बोर्ड ने यह काम 5वीं बार किया है. 

14:54 PM

साइंस संकाय में आयुषी ने किया टॉप:

Bihar Board Toppers: साइंस में आयुषी नंदन ने 474 अंक हासिल कर बिहार बोर्ड 12वीं में टॉप किया है. 

14:45 PM

कॉमर्स में सौम्य मनीष ने किया टॉप:

Bihar Board Toppers: कॉमर्स में संकाय में सौम्या मनीष पाठक ने टॉप बिहार बोर्ड 12वीं टॉप किया है. 

14:38 PM

83 फीसद छात्र हुए पास

Bihar Board Result: बिहार बोर्ड 12 के नतीजों में बताया गया कि 83 फीसद छात्रों ने एग्जाम में कामयाबी हासिल की है. 

14:37 PM

Bihar Board Result: तीनों स्ट्रीम्स में लड़कियों ने किया टॉप

Bihar Board Toppers: साइंस में आयुषी नंदन 474 अंक हासिल कर बिहार बोर्ड के विज्ञान संकाय में टॉप किया है. वहीं कॉमर्स में टॉप करने वाली छात्रा का ना सौम्या मनीष पाठक बताया जा रहा है.

11:31 AM

कैसे चेक करें बिहार बोर्ड का रिजल्ट:

Bihar Board 12th Result Announced: बिहार बोर्ड 2023 के नतीजे किस तरह चेक करें. यह जानने के लिए नीचे क्लिक करें. 

Bihar 12th Result Announced: बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी! Direct Link से करें चेक

Trending news