Gurajat Election Live: गुजरात में हुआ 58.80 फीसद मतदान
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1470750

Gurajat Election Live: गुजरात में हुआ 58.80 फीसद मतदान

Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में असेंबली इलेक्शन के तहत आज यानी 5 दिसंबर को दूसरे मरहले की वोटिंग हो रही है. इससे पहले एक दिसंबर को पहले मरहले की वोटिंग हुई थी. आज के इलेक्शन पर हमारी नजर बनी रहेगी. इस लाइव ब्लॉग में हम आपको वोटिंग से जुड़ी हर खबर देंगे.

Gurajat Election Live: गुजरात में हुआ 58.80 फीसद मतदान
LIVE Blog
05 December 2022
17:14 PM

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान दोपहर तीन बजे तक 50.51 प्रतिशत मतदान

अहमदाबाद:  गुजरात में दूसरे और अंतिम चरण के मतदान में सोमवार को अपराह्न 3 बजे तक औसतन 50.51 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. दूसरे चरण में सीएम भूपेंद्र पटेल और 285 निर्दलीय समेत 832 अन्य उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला होगा. दोपहर 1 बजे तक, साबरकांठा जिले में सबसे अधिक 57.23 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, इसके बाद बनासकांठा में 55.52 प्रतिशत मतदान हुआ था. 

14:16 PM

Gujarat Election Update: गुजरात विधानसभा चुनाव के के लिए 1 बजे तक 31.64 फीसद वोटिंग हो चुकी है. 

12:03 PM

पीएम मोदी की मां ने डाला वोट:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी ने भी वोट गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में वोट डाल दिया है. 

fallback

11:10 AM

Gujarat Election Update: गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 12 बजे तक 24 फीसद वोटिंग हो चुकी है.

11:08 AM

अमित शाह ने डाला वोट
वोट डालने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कहते हैं, 'मैं सभी से वोट देने की अपील करता हूं, खासकर पहली बार वोट करने वाले युवा लड़कियों और लड़कों को वोट देना चाहिए.'

fallback

10:34 AM

अहमदाबाद: उत्तर प्रदेश की गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने गुजरात चुनाव के दूसरे चरण के लिए पोलिंग बूथ 95, शिलाज अनुपम स्कूल में अपना वोट डाला.

fallback

10:06 AM

खड़गे ने बदलाव के लिए की वोटिंग की अपील

कांग्रेस सदर मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे मरहले के तहत मतदान शुरू होने के बाद सोमवार को वोटरों से गुजारिश की कि प्रदेश का हर शख्स बदलाव के त्योहार में हिस्सा ले. खड़गे ने ट्वीट किया, "गुजरात के हर नागरिक से गुजारिश है कि इस बदलाव के त्योहार में ज़रूर हिस्सा लें. आज वोट जरूर करें. पहली बार वोट डाल रहे हमारे नौजवान साथियों को मुबारकबाद." 

09:04 AM

पीएम मोदी ने डाला वोट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना वोट डाल दिया है. अहमदाबाद में उन्होंने वोट डाला है. पीएम मोदी जैसे ही पोलिंग बूथ पर पहुंचे तो वहां लोगों की हुजूम पहले से मौजूद था. 

09:02 AM

नड्डा ने की वोटिंग की अपील

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सदर जे पी नड्डा ने सोमवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी मरहले के इलेक्शन में वोटरों से प्रदेश की तरक्की के लिए बड़ी तादाद में वोट करने की अपील की. उन्होंने एक ट्वीट किया, "आज गुजरात में दूसरे व आखिरी मरहले की वोटिंग है. मैं सभी वोटरों से खासकर युवा साथियों से अपील करता हूं कि प्रदेश की तरक्की को तय करने के लिए बड़ी तादाद में मतदान करें." 

08:29 AM

पीएम मोदी का काफिला रवाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात विधासभा के दूसरे चरण में अहमदाबाद में वोट डालेंगे. इसके लिए पीएम मोदी का काफिला रवाना हो गया है. 

08:29 AM

पीएम ने की वोट डालने की अपील
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से ज्यादा वोट डालने की अपील की. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "गुजरात चुनाव के दूसरे चरण में मतदान करने वाले सभी लोगों, विशेष रूप से युवा और महिला मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं." प्रधानमंत्री ने बताया कि वह अहमदाबाद में अपना वोट डालेंगे.

08:16 AM

देर रात गायब हुए कांग्रेस उम्मीदवार
दूसरे चरण की वोटिंग से पहले दांगा विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और मौजूदा विधायक के गायब होने की खबर मिली. इससे पहले उनके साथ कथित मारपीट की घटना हुई. पढ़िए पूरी खबर.

पहले हमला हुआ फिर गायब हो गए कांग्रेस उम्मीदवार, राहुल ने भाजपा पर साधा निशाना

08:05 AM

गुजरात में दूसरे मरहले की शुरू हुई वोटिंग

गुजरात असेंबली इलेक्शन के तहत दूसरे मरहले की वोटिंग शुरू हो चुकी है. इससे पहले इलेक्शन कमीशन ने बताया था कि, गुजरात में दूसरे फेज़ की वोटिंग सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक चलेगी. शाम पांच बजे तक जो लोग वोटिंग की लाइन में लग जाएंगे, उन्हें भी वोट डालने की इजाज़त होगी. इसके अलावा अगर कहीं किसी तकनीकी वजह से वोटिंग में देर होती है तो भी वोटर्स ज्यादा देर तक वोट डालने की इजाजत दी जा सकती है.

07:47 AM

गुजरात में दूसरे मरहले की वोटिंग

Gujarat Election: गुजरात में असेंबली इलेक्शन के तहत दूसरे मरहले की वोटिंग आज यानी 5 दिसंबर को है. पहले मरहले की वोटिंग 1 दिसंबर को हुई थी. आज गुजरात के 14 जिलों की 93 सीटों पर वोटिंग 8 बजे से शुरू होनी है. इस फेज में 800 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. 1 दिसंबर को 89 सीटों पर वोटिंग हुई थी. इसमें 60.23 फीसद वोटिंग हुई थी. 

 

Trending news