संभल से सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कभी कहा था, “कोरोना का इलाज किसी दवा से नहीं होगा बल्कि मस्जिदों में नमाज पढ़ने और अल्लाह के सामने गिड़गिड़ाकर माफी मांगने से यह खत्म होगा.’’
Trending Photos
संभलः समाजवादी पार्टी के एक सांसद पहले करोना को बीमारी मानने से इनकार करते रहे हैं, लेकिन अब उन्होंने खुद वैक्सीन भी लगवा ली है. संभल से सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कभी कहा था, “यह आसमानी आफत इसलिए आई है, क्योंकि मोदी सरकार ने 7 साल में शरीयत के साथ बहुत छेड़छाड़ की है. कोरोना का इलाज किसी दवा से नहीं होगा बल्कि मस्जिदों में नमाज पढ़ने और अल्लाह के सामने गिड़गिड़ाकर माफी मांगने से यह खत्म होगा.’’ हालांकि खुद वैक्सीन लगवाने के बाद उन्होंने अवाम से भी वैक्सीन लेने की अपील की है.
यह भी देखिए: सपना चौधरी ने बॉलीवुड हसीना रेखा के इस गाने पर किया डांस, खूबसूरत अंदाज दीवाना बना देगा
लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की
सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने इसे इस्लाम का कानून बताया और कहा था कि मुसलमानों को डरने की कोई जरूरत नहीं है. मुसलमान ये न समझें कि वे किसी के रहमों करम पर जिंदा हैं. वे ऊपर वाले के रहमों करम पर जिंदा हैं. हालांकि जुमे को उन्होंने वैक्सीन जिला अस्पताल पहुंचकर खुद वैक्सीन लगवाई. इतना ही नहीं टीकाकरण के बाद उन्होंने जनता से भी वैक्सीन लगवाने की अपील भी की. वैक्सीन लगवाने के बाद सांसद शफीकुर्रहमान बर्क को जब पत्रकारों ने उनके पुराने बयानों के बारे में याद दिलाया तो वह हंसते हुए सवालों को टाल गए.
अपने बेतुके बयानों के लिए मशूहर हैं बर्क
बर्क अपने बेतुके बयानों के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने राम मंदिर को लेकर भी बयानबाजी की थी. यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया था. सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा था कि अयोध्या में बाबरी मस्जिद थी, है और आगे भी रहेगी. जहां एक बार मस्जिद बन जाती है वह जमीन और वह हिस्सा हमेशा मस्जिद का ही रहता है और मस्जिद का ही रहेगा. उच्चतम न्यायालय से राम मंदिर की हिमायत में फैसला आने पर बर्क ने कहा था कि हमारे साथ नाइंसाफी हुई है, लेकिन फिर भी मुसलमानों ने बहुत सब्र के साथ काम लिया है.
Zee Salaam Live Tv