यह नज़ारा भारत में पहले कभी नहीं देखा गया, जब एक महिला MLA अपने नवजात को लेकर विधानसभा पहुंची
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1492910

यह नज़ारा भारत में पहले कभी नहीं देखा गया, जब एक महिला MLA अपने नवजात को लेकर विधानसभा पहुंची

महाराष्ट्र के नागपुर में सोमवार को एनसीपी की महिला विधायक दीप्तिमान वाघ अहिरे अपने नवजात बच्चे को लेकर विधासभा के शीतकालीन सत्र में हिस्सा लेने पहुंची तो उन्हें देखकर वहां मौजूद विधायकों की निगाहे अचानक उनपर अटक गई.

महिला विधायक दीप्तिमान वाघ अहिरे

नागपुरः आप ने ऐसी खबर कभी न कभी जरूर पढ़ी या सुनी होगी कि विदेश में एक महिला सांसद या विधायक ने अपने नवजात बच्चे के साथ सांसद या विधानमंडल के सत्र में हिस्सा लिया. अक्सर ऐसी तस्वीरें खबरों की सुर्खियां बन जाती है और यह चर्चा का विषय बन जाता है. अब ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र में देखने का मिला जब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की महिला विधायक सरोज अहिरे-वाघ सोमवार की सुबह अपने 10 सप्ताह के नवजात बच्चे को गोद में लेकर महाराष्ट्र विधानसभा पहुंच गईं. भूरे रंग की साड़ी में बच्चे को गोद मे लिए विधायक को विधानसभा परिसर के अंदर दाखिल होते देखकर अचानक वहां मौजूद सभी लोगों की निगाहें उनपर टिक गई. ऐसा नजारा शायद महाराष्ट्र विधानसभा में इससे पहले कभी नहीं देखा गया होगा. 

2019 में हुई थी विधायक की शादी  
37 वर्षीय महिला विधायक दीप्तिमान वाघ अहिरे की शादी 2019 में विधायक के रूप में चुने जाने के बाद फरवरी 2021 में हुई थी. उनकी शादी में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, छगन भुजबल सहित कई वरिष्ठ नेताअ नव-विवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने उनके घर पहुंचे थे. नासिक में देवलाली (एससी) निर्वाचन क्षेत्र से चुनी गई पूर्व एलआईसी कर्मचारी महिला विधायक ने अपने परिवार के साथ मुंबई-नागपुर सुपर एक्सप्रेसवे से लगभग 500 किलोमीटर का सफर तय कर नागपुर पहुंची हैं. फिलहाल उनके पति डॉ. प्रवीण वाघ और उनकी सास भी उनके साथ नागपुर में रह रही हैं.

विधानसभा परिसर में क्रेच की सुविधा चाहती हैं विधायक 
मीडिया से बातचीत करती हुई महिला विधायक वाघ ने कहा कि वह अपने बेटे को रोजाना विधानमंडल में लाना चाहेंगी ताकि वह उसकी सही से देखभाल कर सकें. हालांकि, वाघ-अहिरे ने शिकायत के लेहजे में कहा कि महिला विधायकों के लिए विधानसभा परिसर में उचित भोजन कक्ष और क्रेच जैसी कोई सुविधा नहीं है. उन्होंने कहा, ’’मुझे लगता है कि सरकार को इस तरफ ध्यान देना चाहिए और कुछ व्यवस्था करनी चाहिए ताकि विधायक अपने नाबालिग बच्चों को यहां ला सकें.’’

पूरे शीतकालीन सत्र तक साथ रहेगा बच्चा 
वहीं, विधायक की प्रवक्ता वंसे ने कहा, ’’यह भारत में पहली बार है कि कोई विधायक अपने नवजात के साथ अपने विधायी कर्तव्यों को पूरा करने के लिए विधानसभा में आया है.’’ प्रवक्ता वंसे ने कहा, ’’नासिक और नागपुर के बीच जलवायु में होने वाले परिर्वतन के मद्देनजर किसी भी स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थिति को छोड़कर शीतकालीन सत्र की पूरे वक्फे के लिए शिशु विधायक मैडम के साथ ही रहेगा.’’ 

Zee Salaam

Trending news