महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्य सचिव सीताराम कुंते के हस्ताक्षर वाले एक आदेश में केरल, गोवा, गुजरात, दिल्ली एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, राजस्थान और उत्तराखंड को रविवार को संवेदनशील स्थान घोषित किया गया.
Trending Photos
मुंबई: कोविड-19 (COVID-19) के मामलों में तेज वृद्धि को रोकने के लिए संघर्ष कर रहे महाराष्ट्र (Maharashtra) ने अन्य स्थानों से 'कोरोना वायरस (Coronavirus) के अन्य स्वरूपों की आमद' रोकने के लिए दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) तथा पांच राज्यों को संवेदनशील (Sensitive Origin) घोषित किया है.
महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्य सचिव सीताराम कुंते के हस्ताक्षर वाले एक आदेश में केरल, गोवा, गुजरात, दिल्ली एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, राजस्थान और उत्तराखंड को रविवार को संवेदनशील स्थान घोषित किया गया.
आदेश के अनुसार, इन स्थानों से महाराष्ट्र (Maharashtra) आने वाले यात्रियों को ट्रेन में यात्रा करने से पहले 48 घंटे के भीतर कराई गई आरटी-पीसीआर जांच की रिपोर्ट दिखानी होगी, जिनमें उनके संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हो. बयान में कहा गया कि महाराष्ट्र में कोविड-19 की रोकथाम और 'अन्य स्थानों से महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के अन्य स्वरूपों की आमद को रोकने' के लिए यह फैसला लिया गया है.
दिल्ली में संक्रमण में रिकॉर्ड इज़ाफा
वहीं दिल्ली (New Delhi) में कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 25,462 मामले सामने आए हैं. दिल्ली में सक्रिय मरीजों का तादाद 75 हजार तक जहुच गई है. मैत के आंकड़े भी बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना से 161 लोगों की जान गई है.
महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य
भारत में सबसे ज्यादा कोरना के मामले महाराष्ट्र में है. वहां आलम ये है कि हर घंटे कोरोना के 2 हजार नए मामले मिल रहे हैं. रविवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 68 हजार 631 मामले देर्ज किए गए.
भारत में पिछले 24 घंटे में 2.73 लाख नए मामले
भारत में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 2,73,810 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामले 1.50 करोड़ के पार पहुंच गए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार की सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी 19 लाख से अधिक हो गई है.
Zee Salam Live TV: