नई दिल्ली: मुल्क भर में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन नए मामलों के रिकॉर्ड बन रहे हैं. मुल्क में एक्टिव मरीज़ों की तादाद 34 लाख से ज्यादा हो चुकी है. उलके अलावा वैक्सीनेशन मुहिम के तीसरे मरहले की शुरुआत भी हो चुकी है. इस मरहले में 18 से 44 साल के उम्र के लोगों को वैक्सीन लगवाना था, लेकिन वैक्सीन की कमी के सबब कुछ रियासतों में वक़्त पर इसकी शुरुआत नहीं हो सकी है.
ये भी पढ़ें: बार बार न कराए सीटी स्कैन, इस खतरनाक बीमारी का हो सकता हैं शिकार: AIIMS डायरेक्टर
कोरोना से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां:
- सोमवार को मुल्क भर में 355,832 नए मामलों के साथ भारत में कोरोना के कुल 2 करोड़ से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. भारत दुनिया का ऐसा दूसरा देश बन गया है जहां कोरोना के 2 करोड़ से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.
- महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस के 48,621 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही रियासत में कोरोना के मरीज़ो की तादाद बढ़कर 47,71,022 तक पहुंच गई. महाराष्ट्र में पिछले 30 दिन में सोमवार को पहली बार एक ही दिन में नए मामलों की तादाद 50,000 से कम दर्ज किए गए.
- कौमी दारुल हुकूमत में पिछले 24 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से रिकॉर्ड 448 लोगों की मौत दर्ज की गईं जबकि इस दौरान 18,043 नए मामले सामने आए जो 15 अप्रैल के बाद से सबसे कम हैं.
- महाराष्ट्र के दारुल हुकूमत मुंबई में सोमवार को बीच मार्च के बाद सबसे कम 2662 नए मामले सामने आए जबकि कोरोना के सबब 78 लोगों की मौत हो गई.
- पश्चिम बंगाल में सोमवार को कोरोना वायरस के 17,501 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही रियासत में कोरोना के मरीज़ों की तादाद बढ़कर 8,80,894 हो गई. वहीं, कोलकाता में एक ही दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा 3,990 नए मामले दर्ज किए गए.
- बिहार में कोरोना वायरस के सबब पिछले 24 घंटे के दौरान 82 और लोगों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की तादाद सोमवार को 2821 हो गई और पिछले साल कोरोना महामारी की शुरुआत होने के बाद से इस मर्ज़ से अबतक मुत्तासिर हुए लोगों की तादाद बढ़कर 509047 हो गई.
- मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस के 12062 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही रियासत में इस वायरस से अब तक मुत्तासिर पाए गए लोगों की कुल तादाद 6,00,430 हो गई. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
- छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान और 15,274 लोगों के कोरोना वायरस से मुत्तासिर होने की तसदीक हुई है. रियासत में मुत्तासिर हुए लोगों की तादाद 7,71,701 हो गई है. राज्य में सोमवार को 1088 लोगों को कोरोना से ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. रियासत में कोरोना वायरस से 266 मरीजों की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें: हाई कोर्ट के खिलाफ चुनाव आयोग की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, जज भी इंसान होते हैं
Zee Salam Live TV: