Maharashtra News: नांदेड़ के बाद संभाजीनगर के सरकारी अस्पतालों में आग;10 लोगों की मौत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1898880

Maharashtra News: नांदेड़ के बाद संभाजीनगर के सरकारी अस्पतालों में आग;10 लोगों की मौत

Maharashtra News: महाराष्ट्र के सरकारी अस्पतालों में मौतों का सिलसिला जारी है.  इस घटना के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था को 'काला धब्बा' करार दिया है.

Maharashtra News: नांदेड़ के बाद संभाजीनगर के सरकारी अस्पतालों में आग;10 लोगों की मौत

Maharashtra News: महाराष्ट्र के सरकारी अस्पतालों में मौतों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. छत्रपति संभाजीनगर जिले के एक सरकारी अस्पताल में पिछले 24 घंटे में 2 नवजात समेत कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया. 

इससे पहले महाराष्ट्र में 12 नवजात समेत 24 लोगों की सरकारी अस्पताल में मौत हो गई थी. ये मौतें 30 सितंबर और 1 अक्टूबर के बीच नांदेड़ के डॉ शंकरराव चव्हाण सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुई थी.

इस घटना के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था को 'काला धब्बा' करार दिया है. वहीं प्रदेश के दूसरे नेताओं ने गंभीर खामियों के लिए राज्य प्रशासन की आलोचना की है. अस्पताल में जान गवाने वोलों में 5 पुरुष शामिल हैं. उनकी मौत किन वजहों से हुई है, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है. 

पवार ने एक एक्स पर लिखा, ''नांदेड़ के सरकारी अस्पताल में 24 घंटे के अंदर 12 नवजात समेत 24 मरीजों की मौत की दुर्भाग्यपूर्ण घटना को एक दिन भी नहीं बीता, उसी समय औरंगाबाद के घाटी अस्पताल में 2 नवजात शिशुओं सहित 8 मरीजों की मौत ने सरकारी स्वास्थ्य प्रणाली पर काला धब्बा लगा दिया है."

प्रदेश के सीएम एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल ने नांदेड़ के मुद्दे पर चर्चा की और एक वरिष्ठ मंत्री हसन मुश्रीफ स्थिति का आकलन करने के लिए सिख तीर्थ शहर पहुंचे. घाटी अस्पताल के एक अधिकारी ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर कहा कि मौतें असामान्य नहीं हैं, क्योंकि यह 1,000 बिस्तरों वाला अस्पताल है और यहां सांप के काटने से लेकर सड़क दुर्घटनाओं तक हर तरह के मामले रोजाना आते हैं. 

लेटेस्ट खबर पढ़ने के लिए www.zeesalaam.in पर क्लिक करें. 

Zee Salaam

Trending news