कांग्रेस छोड़ TMC में आईं सुष्मिता देव को राज्यसभा के लिए किया गया नॉमिनेट, जीत लगभग पक्की
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam986127

कांग्रेस छोड़ TMC में आईं सुष्मिता देव को राज्यसभा के लिए किया गया नॉमिनेट, जीत लगभग पक्की

विधानसभा में तादाद के हिसाब से राज्यसभा चुनाव में टीएमसी के उम्मीदवार की जीत करीब पक्की मानी जा रही है.

फाइल फोटो

कोलकाता: त्रिणमूल कांग्रेस (TMC) ने हाल ही में कांग्रेस छोड़कर पार्टी में शामिल हुए सुष्मिता देव को राज्यसभा के लिए नामज़द किया है. पार्टी की तरफ से इसका ऐलान करते हुए गया है कि 'महिलाओं को मज़बूत बनाने और सियासत में उनकी ज्यादा से ज्यादा से हिस्सेदारी को यकीनी बनाने की ममता बनर्जी की विज़न हमारे समाज को और अधिक ताकतवर बनाने में मदद फराहम करेगी.

याद रहे कि सुष्मिता देव 2014 के लोकसभा चुनाव में असम की सिल्चर सीट से कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़कर सांसद बनीं थीं, इसके बाद उन्हें ऑल इंडिया महिला कांग्रेस का कार्यभार भी दिया गया था. लेकिन इसी साल 16 अग्सत को उन्होंने अपनी पुरानी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पत्र लिखकर उन्होंने इस्तीफा दिया था.

काबिले ज़िक्र है कि सुष्मिता दिवंगत दिग्गज कांग्रेसी संतोष मोहन देव की बेटी हैं. 2014 में पहली बार सिलचर की पारिवारिक सीट से संसद पहुंची थी. फिलहाल सुष्मिता देव को सामने रख कर टीएमसी असम और त्रिपुरा में अपनी पकड़ बनाने की कोशिश कर रही है. 

ये भी पढ़ें: 'UP में 2017 से पहले शासन में गुंडों, माफियाओं की मनमानी थी, अब वे सलाखों के पीछे हैं'

तृणमूल कांग्रेस की टिकट पर राज्यसभा गए डॉ मानस रंजन भुइयां के इस्तीफे के बाद खाली राज्यसभा की एक सीट पर 4 अक्तूबर को उपचुनाव है. विधानसभा में तादाद के हिसाब से राज्यसभा चुनाव में टीएमसी के उम्मीदवार की जीत तय है. इस उपचुनाव के लिए मतदान सुबह 9 बजे से शाम चार बजे तक होगा. शाम पांच बजे के बाद मतगणना शुरू होगी.

Zee Salaam Live TV:

Trending news