बाराती ने मोदी-योगी की तारीफ में पढ़े कसीदे, ड्राइवर ने कुचल कर मार डाला
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1734982

बाराती ने मोदी-योगी की तारीफ में पढ़े कसीदे, ड्राइवर ने कुचल कर मार डाला

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक शक्स ने PM मोदी और CM योगी की तारीफ की. ये तारीफ एक शख्स को अच्छी नहीं लगी और उसने तारीफ करने वाले शख्स पर गाड़ी चढ़ा दी.

बाराती ने मोदी-योगी की तारीफ में पढ़े कसीदे, ड्राइवर ने कुचल कर मार डाला

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में अजीब मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने PM मोदी और CM योगी की तारीफ की. यह तारीफ एक दूसरे शख्स को इतनी नागवार गुजरी कि उसने उस शख्स पर कार चढ़ा दी जिससे उसकी मौत हो गई. साथी को कुचल कर आरोपी फरार हो गया. पीड़ित शख्स के घर वालों को जब इसकी खबर लगी तो उन्होंने मिर्जापुर-प्रयागराज हाईवे जाम कर प्रदर्शन शुरू किया और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. मौके पर पुलिस पहुंच कर लोगों को समझाया बुझाया और लोगों को वापस भेजा. 

बारात जाने के दौरान हुआ विवाद

बताया जाता है कि विंध्याचल थाना इलाके में रहने वाले राजेश दुबे अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए अपने कुछ साथियों के साथ बोलेरो से मिर्जापुर जा रहे थे. सोमवार को सुबह छह बजे जब वह अपने गांव पहुंचे तब ये हादसा पेश आया. मृतक के बड़े भाई के मुताबिक बारात से सोमवार को लोटते वक्त बोलेरो में बेठे कुछ लोगों के साथ राजनीति पर बात होने लगी. इसी दौरान राजेश दुबे का विवाद बोलेरो चला रहे अमजद से हो गया. बाकी साथियों ने दोनों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया. इसके बाद कुछ लोग गाड़ी से उतर गए. इसके बाद अमजद ने राजेश को घर पर न उतारकर सड़क पर ही उतार दिया. 

यह भी पढ़ें: मुश्किल में 'हिजाब विवाद' वाला स्कूल, आरोपियों के घर पर होगी बड़ी कार्रवाई

SP सिटी का बयान

इसके बाद जब राजेश अपने घर जाने लगे तो बोलेरो चालक अमजद ने उनपर गाड़ी चढ़ा दी. SP सिटी श्रीकांत प्रजापति के मुताबिक "बोलेरो चालक अमजद और राजेश दुबे के दरमियान किसी बात पर विवाद हो गया था. इसके बाद अमजद ने उन्हें गाड़ी से उतारकर कुचल दिया. इसके बाद राजेश की मौत हो गई. राजेश के बड़े भाई की तहरीर पर अमजद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. उसकी तलाश जारी है."

क्या है पूरा मामला?

बताया जाता है कि जब बारात जा रही थी तभी सभी साथियों में राजनीति पर चर्चा हुई. मामला गाली गलौज तक पहुंच गया. बोलेरो में बैठे कुछ साथियों ने मामले को शांत कराया. लेकिन बोलोरो चालक अमजद पीएम मोदी और योगी की तारीफ से आहत था. उसने मौका पाकर राजेश दुबे पर गाड़ी चढ़ा दी. हालांकि पुलिस ने पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ वाली बात पर कुछ नहीं कहा है.

Live TV:

Trending news