निकाह के दौरान अटकने लगा दूल्हा, मौलवी को हुआ शक, PAN कार्ड से खुली मज़हब की पोल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam920229

निकाह के दौरान अटकने लगा दूल्हा, मौलवी को हुआ शक, PAN कार्ड से खुली मज़हब की पोल

लड़की के घर वालें चूंकि दूल्हे के घर गए नहीं थे,  इसलिए वे सच्चाई से बेखबर थे.

सांकेतिक फोटो

महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के कोल्हुई इलाके में रविवार को निकाह के दौरान हंगामा खड़ा हो गया. मौलवी साहब जब निकाह पढ़ा रहे थे कि अरबी के कुछ अल्फ़ाज़ों की अदायगी में दूल्हा अटक गया. इस पर मौलवी साहब और वहां मौजूद लोगों को शक हुआ. पूछताछ शुरू हुई तो दूल्हे की पोल खुल गई. वह दूसरे मज़हब का निकला. फिर वहां इस पर हंगामा शुरू हो गया. लोगों ने दूल्हे की धुनाई शुरू कर दी. भागने की कोशिश पर घरातियों ने कुछ बारातियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया और देर शाम तक थाने में पंचायत होती रही.

ये भी पढ़ें: नई कार ख़रीदने की सोच रहे हैं, मगर Electric Car को लेकर हैं कंफ्यूज़? तो जानिए इसके बारे में सब कुछ

सोशल मीडिया पर हुई थी दोनों की पहचान
रिपोर्ट के मुताबिक, कोल्हुई इलाके की एक लड़की से सिद्धार्थनगर के एक नौजवान की सोशल मीडिया पर पहचान हुई. बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ. युवक, युवती के घर भी आने-जाने लगा. दो साल बाद लड़की के अहले खाना ने शादी के लिए रजामंदी दे दी. लेकिन दूल्हे ने लॉकडाउन का हवाला देकर केवल पांच बारातियों को ही लाने की बात कही. तय तारीख पर रविवार को पांच लोगों को लेकर नौजवान शादी करने लड़की के घर पहुंचा. निकाह के वक्त दूल्हा अरबी अल्फ़ाज़ की अदायगी में अटकने लगा. इस पर मौलवी को शक हुआ.

लड़की के घर वालें चूंकि दूल्हे के घर गए नहीं थे,  इसलिए वे सच्चाई से बेखबर थे. लेकिन शादी के दिन शक के बाद पूछताछ के साथ तलाशी शुरू हुई तो दूल्हे के पर्स से उसका पैनकार्ड मिला, जिस पर फोटो तो युवक का ही था, लेकिन नाम ऐसा था, जो अमूमन दूसरे मज़हब के लोगों का होता है.

ये भी पढ़ें: LJP पर अब चाचा पारस का 'कब्जा': लोकसभा में पार्टी के नेता चुने गए Pashupati Paras

इस घटना की खबर मिलते ही एसआई लवकुश मौके पर पहुंचे. दूल्हे व बारात आए कुछ नौजवानों को पकड़कर थाने ले आए. युवकों ने बताया कि वे दूल्हे के दोस्त हैं। वहीं, पुलिस के मुताबिक दूल्हे के परिजनों का कहना है कि उन्हें इस शादी के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

दूल्हे से हो रही पूछताछ 
दूल्हे को पूछताछ के लिए थाने पर लाया गया है. दोनों फ़रीक़ आपस में बातचीत कर रहे हैं. तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

Zee Salaam Live TV:

Trending news