दोनों ही नौजवानों को मास्क न लगाने की सूरत पुलिस ने उन्हें रोक लिया. फिर जो पुलिस ने उन नौजवानों के साथ किया, उसकी लोग खूब तारीफ कर रहे हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकारों ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. इसके लिए सार्वजनिक जगहों पर लोगों मास्क (Mask) और सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करने की अपील की गई है. ऐसा नहीं करने वालों पर प्रशासन सख्ती से पेश आ रही है.
यह भी पढ़ें: मस्जिद के इमाम का छीना माइक, नमाजियों ने किया ऐतराज तो कर दिया हमला, 12 घायल
इससे मामले जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो मेरठ (Meerut) का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ई रिक्श में तीन लोग बेठे हुए हैं, जिसमें एक महिला है. महिला के अलावा ई रिक्शे में बैठे 2 नौजवानों ने मास्क नहीं लगाया हुआ था.
Meanwhile in UP's Meerut. A commuter took off his shirt, and wore his vest as mask when confronted by a policeman near commissioner's office. #MaskUpIndia pic.twitter.com/SNABZ6uQGN
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) April 10, 2021
दोनों ही नौजवानों को मास्क न लगाने की सूरत पुलिस ने उन्हें रोक लिया. फिर जो पुलिस ने उन नौजवानों के साथ किया, उसकी लोग खूब तारीफ कर रहे हैं. दरअसल पुलिस ने उन दोनों की शर्ट और बनियान उतरवाकर चेहरे पर मास्क की जगह बांधने को कहा और दोनों ही नौजवानों को ऐसा करना पड़ा.
यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग पुलिस के इस कदम की तारीफ कर रहे हैं. साथ ही लोगों को मास्क पहनने की सलाह दे रहे हैं.
ZEE SALAAM LIVE TV