Weather Update: गर्मी से झुलस रहे भारत के यह इलाके, मानसून सामान्य रहने की वजह से होगी ज्यादा बारिश
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1184010

Weather Update: गर्मी से झुलस रहे भारत के यह इलाके, मानसून सामान्य रहने की वजह से होगी ज्यादा बारिश

Weather Update: मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को बहुत गर्मी थी. कई जगहों पर तापमान 45 डिग्री से ज्यादा रिकार्ड किया गया. उत्तर प्रदेश में गर्मी की वजह से लोग बहुत परेशान रहे. सड़कों पर सन्नाटा रहा. 

Weather

नई दिल्ली: इन दिनों गर्मी का कहर जारी है. दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में भीषड़ गर्मी है. तापमान 40 डिग्री के ऊपर है. मौसम विभाग ने लू चलने की वजह से दिल्ली में यलो एलर्ट जारी किया है. इन दिनों दिल्ली में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. 

मौसम विभाग ने बताया है कि गर्मी का प्रकोप मंगलवार तक जारी रह सकता है. IMD के मुताबिक राजस्थान के कुछ हिस्सों में औसत से ज्यादा गर्माी पड़ रही है. हरियाणा, पंजाब और मध्य प्रदेश में कई हिस्सों में लू चल सकती है. 

मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को बहुत गर्मी थी. कई जगहों पर तापमान 45 डिग्री से ज्यादा रिकार्ड किया गया. उत्तर प्रदेश में गर्मी की वजह से लोग बहुत परेशान रहे. सड़कों पर सन्नाटा रहा. खुले में काम करने वाले गर्मी से बेहाल रहे. IMD ने बताया कि उत्तर प्रदेश में बादा जिला सबसे ज्यादा गर्म रहा. यहां शुक्रवार को 47.8 डिग्री तक तापमान रिकार्ड किया गया.

यह भी पढ़ें: Kiara Advani hot: फ्लोरल ब्लाउज और स्कर्ट में नजर आईं कियारा आडवाणी; वायरल हो रहा है वीडियो

गर्मी के बीच इस बार मानसून सामन्य रहने के आसार हैं. इसका मतलब इस बार ज्यादा बारिश होगी. इससे भारत के कई इलाके प्रभावित होंगे. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) राज्यों से बातचीत करके बाढ़ प्रभावित इलाकों में तैनाती की योजना बना रहा है. मौसम विभाग की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि "NDRF ने राज्यों और केंद्रशासित प्रेदशों के साथ परामर्श कर बाढ़ के लिहाज से अत्यधिक संवेदशील क्षेत्रों में मानसू पूर्व तैनाती की योजना बनाई है."

Live TV: 

Trending news