स्वास्थ्य मंत्रालय की सरकार को सलाह, कहा- इन 150 जिलों में लगे लॉकडाउन
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam891468

स्वास्थ्य मंत्रालय की सरकार को सलाह, कहा- इन 150 जिलों में लगे लॉकडाउन

मुल्क के कई इलाकों के हालात कोरोना की वजह से आज बद से बदतर हो चले हैं. ऐसे में अब मरकज़ी हुकूमत भी इन इलाकों में लॉकडाउन लगाने पर मंसूबाबंदी कर रही है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: मुल्क के कई इलाकों के हालात कोरोना की वजह से आज बद से बदतर हो चले हैं. ऐसे में अब मरकज़ी हुकूमत भी इन इलाकों में लॉकडाउन लगाने पर मंसूबाबंदी कर रही है. हालात का अंदाजा इसी बात से लगाया का सकता है कि पीएम ने लॉकडाउन को आखिरी विकल्प माना था लेकिन अब हुकूमत लॉकडाउन पर विचार कर रही है.

यह भी पढ़ें: पूरे उत्तर प्रदेश में लग सकता है लॉकडाउन, हाई कोर्ट ने सरकार से की यह अपील

दरअसल मरकज़ी विज़ारते सेहत की एक रिपोर्ट में यह ये सलाह दी गई है कि ऐसे ज़िलों में लॉकडाउन लगाया जाए जहां हालात ख़राब है. कोरोना के मामलों में तेजी के मद्देनजर अब मरकज़ी हुकूमत मुल्क के उन 150 जिलों में लॉकडाउन पर विचार कर रही है जहां मरीजों की दर 15 फीसद से ज्यादा है. हालांकि यह फैसला सूबाई हुकूमतों के मशवरे के बाद ही लिया जाएगा. मंगलवार को इस मामले में एक मीटिंग भी हुई थी, जिसमें विज़ारते सेहत की जानिब से लॉकडाउन की सिफारिश की गई थी.

यह भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए कहां और कैसे होगा

विज़ारत का मानना है कि अभी मरीजों के आंकड़े और पॉजिटिविटी रेट को कंट्रोल करना जरूरी है. विज़ारत की जानिब से प्रपोज़ल दिया गया है कि जिन 150 जिलों में 15 फीसद से ज्यादा कोरोना मरीज़ हैं, वहां जरूरी ख़िदमात में छूट के साथ लॉकडाउन लगाना होगा. नहीं तो अस्पतालों पर बोझ बढ़ जाएगा.महाराष्ट्र, दिल्ली, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु समेत देश के आठ राज्यों में कोरोना मुतास्सिरिन के मामले 69 फीसद हैं. 

यह भी पढ़ें: यूपी और बिहार जाने वाले ध्यान दें, आपके लिए चलेंगी ये 7 समर स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट

हालांकि खुद वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी ने मुल्क को किए गए अपने खिताब में लॉकडाउन को कोरोना रोकने का आखिरी तरीका बताया था. पीएम ने कहा था कि अभी हुकूमत आक्सीजन, बेड और वैक्सीन का इंतिज़ाम कर रही है. लेकिन लगातार हालात खराब हुए हैं और रोजाना अलग-अलग सुबो से इस तरह की तस्वीरें आ रही है जो डराने वाली है। ऐसे में आने वाले दिनों में सरकार कड़े और बड़े फैसले ले सकती है.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news