अल्पसंखयक कल्याण मंत्री नंद गोपाल ने मदरसों और वक़्फ़ संम्पतियों को लेकर दिए यह निर्देश
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam963114

अल्पसंखयक कल्याण मंत्री नंद गोपाल ने मदरसों और वक़्फ़ संम्पतियों को लेकर दिए यह निर्देश

नन्दी ने कहा कि पूरे प्रदेश में वक्फ बोर्ड की जमीनों पर हो रहे अवैध कब्जे की लिस्ट और रिपोर्ट तैयार की जाए. उन्होंने कहा कि वक्फ सम्पत्तियों पर जितने भी अवैध कब्जे हैं. 

File Photo

लखनऊ/रिपोर्टर अहमर हुसैन रिज़वी: उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंखयक कल्याण मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने राजधानी लखनऊ में एक मीटिंग के दौरान वक्फ बोर्ड की जमीनों पर अवैध कब्जा हटाने की प्रक्रिया में तेज़ी लाने की हिदायत के साथ यूपी के मदरसों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए विशेषज्ञों की समिति गठित किए जाने के अहम निर्देश दिए हैं.

वक्फ जमीनों पर हो रहे अवैध कब्जे की लिस्ट तैयार होगी
नन्दी ने प्रदेश में वक्फ बोर्ड की जमीनों पर हो रहे अवैध कब्जों को मुक्त कराने पर गंभीर रूप से विचार विमर्श करते हुए वक्फ बोर्ड की सम्पत्तियों एवं जमीनों पर किए गए या किए जा रहे अवैध कब्जों को हटाने के लिए प्रभावी कार्रवाई किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. नन्दी ने कहा कि पूरे प्रदेश में वक्फ बोर्ड की जमीनों पर हो रहे अवैध कब्जे की लिस्ट और रिपोर्ट तैयार की जाए. उन्होंने कहा कि वक्फ सम्पत्तियों पर जितने भी अवैध कब्जे हैं. उनको हटाए जाने की प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.

मदरसों में सुझाव के लिए विशेषज्ञों की समिति गठित होगी
नंदी ने मीटिंग में मदरसों की गुणवत्ता पूर्ण और रोजगार परक शिक्षा के लिए राज्य स्तरीय क्या नए उपाय किए जा सकते हैं, इसके सुझाव के लिए राज्य स्तर पर विशेषज्ञों की एक समिति गठित किए जाने एवं जल्द ही प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए. इस ख़ास बैठक में मंत्री नंद गोपाल नंदी ने बताया कि 13 अगस्त को अल्पसंखयक समुदाय के लोगों को टर्मलोन योजना के अंतर्गत चयनित लाभार्थियों एवं शादी अनुदान योजना के अंतर्गत चयनित लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र दिया जाएगा.

Trending news