Modi is quicker than cheetah: राजस्थान दौरे पर पहुंचे ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने बुधवार को प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि गंभीर मुद्दों पर सवाल पूछने पर मोदी चीते से भी तेज गति से भागते हैं.
Trending Photos
जयपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर तंज कसते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने बुधवार को कहा कि गंभीर मुद्दों से बचने के मामले में प्रधानमंत्री मोदी चीते से भी तेज भागते (Modi is Faster than cheetah) हैं. राजस्थान के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे ओवैसी ने ज्ञानवापी मामले में अदालती फैसले को पूजा स्थल अधिनियम, 1991 के खिलाफ करार देते हुए कहा कि यह भविष्य में इस तरह के बहुत से मसलों को खोल देगा. उन्होंने मदरसों का सर्वे करने के उत्तर प्रदेश सरकार के कदम की भी आलोचना की.
उनकी तेजी इन मामलों में बहुत ज्यादा है
ओवैसी ने मोदी को लेकर चीते वाली टिप्पणी तब की जब उनसे प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन, 17 सितंबर पर नामीबिया से लाए गए आठ चीतों को कूना राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ने की खबरों के बारे में पूछा गया था. ओवैसी ने कहा, ‘मोदी जी बेरोजगारी पर सवाल करने पर वह तेज भागने में चीते को भी पीछे छोड़ देते हैं. मोदी जी से पूछेंगे कि चीन हमारी जमीन पर कब्जा क्यों कर रहा है तो वह चीते से ज्यादा तेग गति से भाग जाएंगे. मोदी जी से बोलेंगे कि पेट्रोल डीजल इतना महंगा कैसे हो गया तो वह (तेजी में) चीते को भी मात देंगे. उनकी तेजी इन मामलों में बहुत ज्यादा है.’’
सर्वे सिर्फ बिना अनुदान वाले मदरसों का क्यों हो रहा है ?
वहीं, उत्तर प्रदेश में मदरसों के सर्वे के सवाल पर ओवैसी ने कहा, ’’सर्वे सिर्फ बिना अनुदान वाले मदरसों का क्यों हो रहा है? सर्वे संघ संचालित स्कूलों व मिशनरी स्कूलों, निजी व सरकारी स्कूलों का क्यों नहीं हो रहा? सिर्फ एक समुदाय के ’गैर सहायता प्राप्त’ मदरसों का सर्वे करना, मेरी नजर में लक्षित सर्वे है, और इसके जरिए बाद में इनको तंग किया जाएगा. इसलिए मैंने कहा कि यह छोटा एनआरसी है. अगर आप वाकई सर्वे करवाना चाहते हैं तो सभी संस्थानों का सर्वे करवाइए.’’
ऐसी ही दिलचस्प खबरों के लिए विजिट करें zeesalaam.in