MP Board 12th Results: एमपी बोर्ड 12वीं के नतीजों का हुआ ऐलान, देखें टॉपर्स के नाम
Advertisement

MP Board 12th Results: एमपी बोर्ड 12वीं के नतीजों का हुआ ऐलान, देखें टॉपर्स के नाम

 MPBSE की 12वीं जमात के तलबा बोर्ड की ऑफिशियली वेबसाइट (mpbse.nic.in, mpresults.nic.in) पर जाकर अपने नतीजे देख सकते हैं.

MP Board 12th Results: एमपी बोर्ड 12वीं के नतीजों का हुआ ऐलान, देखें टॉपर्स के नाम

भोपाल: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) आज 12वीं जमात के नतीजों का ऐलान कर दिया. MPBSE की 12वीं जमात के तलबा बोर्ड की ऑफिशियली वेबसाइट (mpbse.nic.in, mpresults.nic.in) पर जाकर अपने नतीजे देख सकते हैं. इसके अलावा रिज़ल्ट को मोबाइल ऐप्स के ज़रिए भी आसानी से देख सकते हैं.इस साल मध्य प्रदेश बोर्ड की 12वीं जमात में पिछले साल के मुकाबले काफी कम तलबा पास हुए हैं. पिछले साल 72 फीसद से ज्यादा तलबा ने बाज़ी थी लेकिन इस साल महज़ 68.81 फीसद रिज़ल्ट रहा है.  

टॉपर्स की बात करें तो मैथ्स में मंदसौर की प्रिया ने 495 नंबर और रिंकू ने भी 495 नंबर हासिल करके टॉप किया है, कॉमर्स में नीमच के मुफद्दल ने 487 नंबरों के साथ पहली पोज़ीशन हासिल की है. वहीं अगर बॉयोलॉजी की बात करें तो शिवपुरी की अनुष्का गुप्ता ने 490 हासिल करके टॉप किया है. इसके अलावा आर्ट्स में रीवा की खुशी ने टॉप किया है. एग्रीकल्चर की बात करें तो गौरव ओझा ने 483 नंबरों के साथ पहला मकाम हासिल किया है.

वहीं इस 68.81% रेगुलर और 28.70% प्राइवेट स्टूडेंट पास हुए हैं. एक बार फिर सरकारी स्कूलों के नतीजे बेहतर रहे हैं. इस बार सरकारी स्कूलों के 71.43% और प्राइवेट स्कूलों के 64.93% तलबा पास हुए हैं. 

लड़के और लड़कियों का मवाज़ना करें तो इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है. एमपी बोर्ड 12वीं के इम्तिहानात में लड़कियों का पास फीसद 73.40 रहा है. जबकि लड़कों का पास फीसज 64.66 रहा है. 

इसके अलावा डिवीज़न की बात करें तो कुल 2,77,750 तलबा फर्स्ट डिवीजन, 1,61,544 सेकेंड डिवीजन और 14,704 तलबा थर्ड डिवीज़न हासिल की है.

मोबाइल Apps के ज़रिए रिजल्ट चेक करने के लिए गूगल प्ले स्टोर से MPBSE MOBILE APP, MP Mobile, FastResult App, Window App Store और  MP Mobile App डाउनलोड कर लें. ताकि रिजल्ट को सबसे पहले और आसानी से चेक कर सकें.

वहीं, एमपी बोर्ड 12वीं के नतीजे mpbse.nic.in, mpresults.nic.in के अलावा थर्ड पार्टी वेबसाइट http://www.indiaresults.com/ पर चेक कर सकते हैं. रिजल्ट (MP Board 12th Result 2020) डाउनलोड करने का पूरा स्टेप्स ऑफिसियल वेबसाइट के अलावा थर्ड पार्टी वेबसाइट पर दिया जाएगा. रिजल्ट (MP Board 12th Result 2020) चेक करने के लिए तलबा को रोल नंबर (roll number), रजिस्ट्रेशन नंबर (registration number) और डेट ऑफ बर्थ (date of birth) की ज़रूरत पड़ेगी.

Trending news