Petrol Price: सस्ते इंटरनेट के बाद अब सस्ता तेल भी देंगे अंबानी; इस देश से की डील
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2075703

Petrol Price: सस्ते इंटरनेट के बाद अब सस्ता तेल भी देंगे अंबानी; इस देश से की डील

Crued Oil Import: उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज अब भारत के लोगों को सस्ता पेट्रोल-डीजल मुहैया कराएगी. कंपनी ने इसके लिए वेनेजुएला के साथ डील की है. 

 

Petrol Price: सस्ते इंटरनेट के बाद अब सस्ता तेल भी देंगे अंबानी; इस देश से की डील

Petrol Price in 2024: पेट्रोल के बढ़ते दामों ने हर किसी के लिए परेशानी खड़ी कर दी है. पिछले साल हुए रूस से सस्ते तेल अयात के बाद भी भारतीयों को सस्ता तेल नहीं मिला. लेकिन अब ये स्थिति बदलने वाली है, 2024 में देश में लोकसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में केंद्र सरकार जनता को लुभाने के लिए कई स्कीम लेकर आ सकती है. राम मंदिर का तो उद्घाटन हो चुका है, अब अगले महीने बजट भी पेश होना है. इस बजट में सरकार जनता के लिए कई सौगात लेकर आ सकती है. लेकिन इस बीच एक अच्छी खबर ये है उद्योगपति मुकेश अंबानी 3 साल बाद एक बड़ा काम करने जा रहे हैं, जो आपको महंगे पेट्रोल-डीजल से छुटकारा दिलवा सकता है.

राज्य सभा चुनाव के बाद किया था एलान 
पिछले साल दिसंबर में 5 राज्यों के चुनावों के बाद पेट्रोलियम मंत्रालय की ओर से एक बयान में कहा गया था, कि भारत उन सभी देशों से क्रूड ऑयल आयात करेगा, जिन पर प्रतिबंध नहीं है. इसलिए अब भारत तेल का आयात वेनेजुएला से भी करेगा. अपको बता दें साल 2019 में वेनेजुएला पर लगाए गए सेक्शन को हटा लिया गया था. वेनेजुएला दुनिया में सबसे ज़्यादा तेल भंडारों वाले देशों में से एक है, अगर कमोडिटी मार्केट एनालिटिक्स फर्म Kapler की रिपोर्ट की बात करें तो वेनेजुएला से आखिरी बार कच्चा तेल नवंबर 2020 में भारत आयात किया गया था.

मुकेश अंबानी लाएंगे सस्ता तेल 
वेनेजुएला से तेल आयात को हरी झंडी मिलने के बाद भारत की कई तेल कंपनियाों ने वेनेजुएला से तेल की डायरेक्ट डील की है. इन कंपनी में एक बड़ा नाम अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का भी है. खबरों के मुताबिक कंपनी ने अब तक तीन टैंकर तेल बुक कराया है जो इसी महीने भारत आयगा.  रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा नयारा एनर्जी लिमिटेड भारत में पहले से वेनेजुएला से तेल आयात कर रही हैं. रिलायंस की डील के बाद उम्मीद की जा रही है कि पेट्रोल-डीजल के महंगे दामों से राहत मिलेगी.

Trending news