पाॅर्नोग्राफी केस में अभिनेत्री शिल्पा शेट्ठी के पति राज कुंद्रा को मिली जमानत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam990407

पाॅर्नोग्राफी केस में अभिनेत्री शिल्पा शेट्ठी के पति राज कुंद्रा को मिली जमानत

कुंद्रा के अलावा उसके सहयोगी और कथित पाॅर्न फिल्मों के निर्माण में पार्टनर रहे रेयान थोर्पे को भी जमानत दे दी है.

राज कुुंद्रा

मुंबईः मुंबई की एक कोर्ट ने सोमवार को कारोबारी और और बाॅलिवुड अदाकारा शिल्पा शेट्ठी के पति राज कुंद्रा को पाॅनोग्राफी मामले में जमानत दे दी है. कोर्ट ने कुंद्रा को 50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी है. कुंद्रा के अलावा उसके सहयोगी और कथित पाॅर्न फिल्मों के निर्माण में पार्टनर रहे रेयान थोर्पे को भी जमानत दे दी है.

कुंद्रा (46) ने अदालत के समक्ष जमानत याचिका दाखिल करते हुए दावा किया था कि मामले में मुंबई पुलिस की अपराध शाखा द्वारा दायर पूरक आरोप पत्र में उनके खिलाफ कोई भी सबूत नहीं है. उन्होंने याचिका में दावा किया था कि उनके कथित संदिग्ध अश्लील सामग्री के निर्माण में "सक्रिय रूप से" शामिल होने का कोई सबूत नहीं है और उन्हें मामले में "बलि का बकरा" बनाया जा रहा है. मामले की जांच कर रही अपराध शाखा ने हाल ही में कुंद्रा और तीन अन्य आरोपियों के खिलाफ अदालत में पूरक आरोप पत्र दायर किया था. यह मामला कथित तौर पर अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें कुछ ऐप्स पर डालने से संबंधित है. मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति कुंद्रा को 19 जुलाई को भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी कानून की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया था.

गौरतलब है कि राज कुंद्रा और उसके सहयोगी रेयान थोर्पे पिछले माल से जेल में बंद थे. उन दोनों पर छोटी अवधि के पाॅर्न फिल्म बनाने के आरोप थे, जिसे मोबाइल ऐप के जरिए प्रसारित किया जाता था. कुंद्रा पर कई महिलाओं ने उन्हें धोखे में रखकर पाॅर्न फिल्म बनाने का आरोप लगाया था. इस मामले में पुलिस ने कुल 11 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. फिल्म अभिनेत्री गहना वशिष्ठ और शर्लिन चोपड़ा से भी मुंबई पुलिस इस मामले में पूछताछ कर चुकी है. 

Zee Salaam Live Tv

Trending news