Video: भारी बारिश से मुंबई में बाढ़ जैसे हालात, सड़कें नदियों में तबदील, पानी की रफ्तार में बह गई कार
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam944781

Video: भारी बारिश से मुंबई में बाढ़ जैसे हालात, सड़कें नदियों में तबदील, पानी की रफ्तार में बह गई कार

अगर आज भी इसी तरह से बारिश होती रही तो हालात और भी ज्‍यादा बिगड़ सकते हैं. उधर, वेदर डिपार्टमेंट ने हाई टाइड की चेतावनी भी जारी की है और लोगों को समुद्र के पास न जाने की चेतावनी दी है.

फाइल फोटो (साभार: ANI)

मुंबई: मुंबई में लगातार बारिश से आम ज़िंदगी दरहम-बरहम हो गई है. निचले इलाकों में बाढ़ जैसी सूरते हाल पैदा हो गई है.  मायानगरी में कल शनिवार की पूरी रात तेज बारिश होती रही. जिसके चलते कई निचले इलाको में पानी भर गया है. वहीं, ट्रैक पर पानी भरे होने की वजह से मध्य रेलवे की लोकल ट्रेन सेवा रद्द कर दी गई है. मुंबई के दादर हिंदमाता, सायन, किंग सर्कल, चुना भट्टी, कुर्ला, चेंबूर, अंधेरी, मालाड के सभी निचले इलाकों में पानी भर गया है.

वेदर डिपार्टमेंट के मुताबिक, मुंबई को फिलहाल बारिश से राहत नहीं मिलने वाली नहीं है, बल्कि वेदर डिपार्टमेंट की तरफ से आने वाले 24 घंटों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मुंबई में रात में ही कांजुरमार्ग में 227 एमएम बारिश हुई तो दूसरे कई इलाकों के 150 से 180 एमएम बारिश दर्ज की गई. 

ये भी पढ़ें: सोनिया गांधी ने संसद ग्रुप का किया गठन, लोकसभा में कांग्रेस के पार्टी नेता बने रहेंगे अधीर रंजन चौधरी

फिलहाल राहत की बात ये है कि दिन में बारिश रुक गई है. अगर आज भी इसी तरह से बारिश होती रही तो हालात और भी ज्‍यादा बिगड़ सकते हैं. उधर, वेदर डिपार्टमेंट ने हाई टाइड की चेतावनी भी जारी की है और लोगों को समुद्र के पास न जाने की चेतावनी दी है.

वहीं, मुंबई में लैंडस्लाइड की दो अलग अलग घटनाओं में अब तक 22 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. महानगर के चेंबूर (Chembur Wall collapse) इलाके के भारत नगर में रविवार सुबह एक दीवार के गिर गई. रिपोर्ट के मुताबिक, दीवार के ढहने से आस-पास के कई घरों को नुकसान पहुंचा है और मलबे में दबने से अब तक यहां 17 लोगों की मौत हो चुकी है.  उधर विक्रोली में भी एक मंजिला घर गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है. यहां भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

ये भी पढ़ें: VIDEO: Richard Branson ने अंतरिक्ष की यात्रा कर बनाया रिकॉर्ड, जेफ बेजोस का सपना हुआ चूर

उधर PMO ने ट्वीट कर मुंबई में हुए हादसे में मारे गए परिजनों के लिए पीएम रिलीफ फंड से 2-2 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है, जबकि ज़ख्मी लोगों के लिए 50-50 हज़ार रुपए मुआवज़े का ऐलान किया गया है.

Zee Salaam Live TV:

Trending news