रिचर्ड ने इस सफर के दौरान प्लेन से ली गई तस्वीर शेयर की है. जिन्हें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ‘स्पेस युग की नई सुबह में आपका स्वागत है.’
Trending Photos
नई दिल्ली: वर्जिन गैलेक्टिक के संस्थापक मशहूर बिजनेसमैन (Richard Branson) ने अंतरिक्ष की यात्रा करके इतिहास रच दिया है. रिचर्ड दुनिया के पहले अरबपति बन गए हैं जिन्होंने अंतरिक्ष की यात्री की है. इतना ही नहीं इसके साथ ही रिचर्ड ने दुनिया सबसे अमीर अरबपति जेफ बेजोस के सबसे पहले अंतरिक्ष में जाने के सपने को तोड़ दिया है
रिचर्ड के ने बताया कि अंतरिक्ष में जाना उनका बचपन का ख्वाब था. ब्रैनसन और उनके 5 अन्य साथी वर्जिन गैलेक्टिक के कर्मचारियों ने वीएसएस यूनिटी यान से 2,80,000 फुट की ऊंचाई तय की. जमीन पर वापस लौटने के बाद रिचर्ड ने कहा, ‘हर एक बच्चे की तरह से मेरा भी अंतरिक्ष में सफर करना सपना था लेकिन अंतरिक्ष से किस तरह धरती दिखती है, इसके लिए कोई भी चीज आपको तैयार नहीं कर सकती है. हर चीज पूरी तरह से जादुई थी.’
There are no words to describe the feeling. This is space travel. This is a dream turned reality https://t.co/Wyzj0nOBgX @VirginGalactic #Unity22 pic.twitter.com/moDvnFfXri
— Richard Branson (@richardbranson) July 12, 2021
रिचर्ड ने इस सफर के दौरान प्लेन से ली गई तस्वीर शेयर की है. जिन्हें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ‘स्पेस युग की नई सुबह में आपका स्वागत है.’ रिचर्ड ब्रैनसन के धरती पर लौटने पर उनकी पत्नी और बच्चों ने उनका दिल खोलकर स्वागत किया.
रिचर्ड के अंतरिक्ष जाने से पहले दुनिया के सबसे अमीर शख्स जेफ बेजोस के सबसे पहले अंतरिक्ष में जाने के सपने को तोड़ दिया है जिससे उनकी कंपनी ब्लू ओरिजिन भड़क उठी है. कंपनी का कहना है कि वर्जिन गैलेक्टिक के स्पेस प्लेन की उड़ान को ‘अंतरिक्ष की उड़ान’ न माना जाए क्योंकि यह कारमान लाइन को पार नहीं करेगी.
My world.https://t.co/HpG3ZcCOKW #Unity22@HollyBranson@virgingalactic pic.twitter.com/DYYdYj81NA
— Richard Branson (@richardbranson) July 16, 2021
बता दें कि ब्रैनसन ने न्यू मेक्सिको के रेगिस्तान से धरती के ऊपर 89 किमी की यात्रा की. अंमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का मानना है कि धरती के 80 किमी ऊंचाई से अंतरिक्ष शुरू हो जाता है.
कौन हैं रिचर्ड ब्रेनस
रिचर्ड पढ़ाई लिखाई में बहुत की कमजोर छात्र थे. क्लास में साथी बच्चों से लेकर टीचर तक सब उसे बेवकूफ समझते थे लेकिन उनको लेकर प्रिंसिपल की अलग सोच थी. वो जानते थे कि यह छात्र कुछ अलग करेगा. प्रिंसिपल की यह बात सही साबित हुई. वह बच्चा आज एक या दो नहीं, बल्कि 400 कंपनियों के वर्जिन ग्रुप का मालिक है. रिचर्ड का कहना है कि अगर किसी में काम का जुनून है तो उसे पैसों की तंगी का रोना नहीं रोना चाहिए, बल्कि मौके खोजने चाहिए. कम पैसों में भी शानदार बिजनेस खड़ा किया जा सकता है. वे नए व्यावसायियों को उनके आइडिया के लिए मदद भी करते हैं.
ZEE SALAAM LIVE TV