पेरिस एयरपोर्ट पर मुस्लिमों ने पढ़ी नमाज़; Video वायरल होने के बाद सकते में आई फ़्रांस सरकार
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1949321

पेरिस एयरपोर्ट पर मुस्लिमों ने पढ़ी नमाज़; Video वायरल होने के बाद सकते में आई फ़्रांस सरकार

Paris Airport: पेरिस में मौजूद चार्ल्स डी गॉल हवाई अड्डे पर कुछ लोगों ने नमाज अदा की थी. नमाज पढ़ने वाला वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करें. 

पेरिस एयरपोर्ट पर मुस्लिमों ने पढ़ी नमाज़; Video वायरल होने के बाद सकते में आई फ़्रांस सरकार

Paris Airport: फ्रांस की राजधानी पेरिस में मौजूद चार्ल्स डी गॉल हवाई अड्डे पर कुछ लोगों ने नमाज अदा की थी. नमाज पढ़ने वाला वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया है. विवाद को देखते हुए हवाई अड्डे का संचालन करने वाले इदारे एडीपी के सीईओ ऑगस्टिन डी ने एक बयान जारी किया है और इस घटना की निंदा की है. बयान में इस घटना को अफसोसजनक बताया गया है. 

वहीं, फ्रांस के परिवहन मंत्री क्लेमेंट ब्यून ने सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर लिखा, "एयरपोर्ट अधिकारियों ने इस तरह के हालात को संभालने का वादा किया है." सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में देखा जा सकता है कि कुछ मुस्लिम यात्री डिपार्चर हॉल में नमाज अदा कर रहे हैं. इन सभी यात्रियों को जॉर्डन के लिए उड़ान भरनी थी. पेरिस एयरपोर्ट पर नमाज अदा करने का वाक्या ऐसे वक्त में सामने आया है, जब हमास-इसराइल के बीच जंग चल रही है. इस वजह से फ्रांस में तनाव अपने चरम पर है. 

पेरिस के टर्मिनल टू बी एयरपोर्ट में लगभग 30 मुस्लिम यात्रियों ने तकरीबन 10 मिनट तक नमाज अदा की. फ्रांस में बड़ी संख्या में यहूदी और मुस्लिम समुदाय के लोग रहते हैं. यही वजह है कि फ्रांस की सरकार इस घटना को बहुत ही गंभीरता से ले रही है.

हालांकि, यूरोपीय मुल्क फ्रांस एक धर्मनिरपेक्ष देश है लेकिन एयरपोर्ट, स्कूल और सार्वजनिक स्थान पर मजहबी आस्था का प्रदर्शन करना मना है. सभी मजहबों के लोगों को निजी तौर पर इबादत करने के लिए विशेष रूप से खास स्थान उपलब्ध कराए गए हैं. वहीं, एयरपोर्ट प्नशासन ने ऐसे वाक्या दोबारा न हो इसके लिए सख्त कदम उठाने को कहा है. 

लेटेस्ट खबर पढ़ने के लिए www.zeesalaam.in पर क्लिक करें. 

Zee Salaam Live TV

Trending news