कांग्रेस के राज्यसभा सांसदों में तन्खा और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह शामिल हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के के मिश्रा ने कहा कि तन्खा सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.
Trending Photos
भोपालः मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस ने 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए विवेक तन्खा को उम्मीदवार बनाने का फैसला लिया है. मध्य प्रदेश की 11 राज्यसभा सीटों में से आठ भाजपा और तीन कांग्रेस के पास हैं. उच्चतम न्यायालय में अधिवक्ता तन्खा के साथ-साथ भाजपा के एमजे अकबर और संपतिया उइके का राज्यसभा का कार्यकाल जून में खत्म हो रहा है.
ये होंगे भाजपा के उम्मीदवार
मध्य प्रदेश से भाजपा के राज्यसभा सदस्यों में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, एल मुरुगन और धर्मेंद्र प्रधान साथ एम जे अकबर, अजय प्रताप सिंह, कैलाश सोनी, सुमेर सिंह सोलंकी और संपतिया उइके शामिल हैं. कांग्रेस के राज्यसभा सांसदों में तन्खा और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह शामिल हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के के मिश्रा ने कहा कि तन्खा सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. मध्य प्रदेश विधानसभा के एक अधिकारी ने कहा कि नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 मई थी जबकि पत्रों की जांच एक जून को होगी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि तीन जून है.
Zee Salaam