New Year Holiday: 1 जनवरी 2024 को कुछ शहरों में बैंक की छुट्टी रहेगी, और बहुत सी कंपनी भी बंद रहेंगी.
Trending Photos
साल 2023 के खत्म होने में अब 2-3 दिन ही बचे है. नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी को बहुत से शहरों में बेंक की छुट्टी रहेगी बहुत सी कंपनीयों में भी छुट्टी रहेगी. लेकिन आपको बता दें की शेयर मार्केट में कोई भी छुट्टी नही है. वहां पर रोज की तरह काम चलेगा. बीएसई और एनएसई में भी रोज की तरह काम होगा.
रिजर्व बैंक हॉलिडे 2024 के कैलेंडर के हिसाब से एक जनवरी 2024 को चेन्नई, गैंगटोक के बैंक में भी इस दिन छुट्टी रहेगी. इम्फाल, इटानगर, कोहिमा और शिलांग में भी बैंक बंद रहेंगे. अगर 2024 में बैंको की छुट्टी की बात करें तो कुल 10 छुट्टियां पड़ रही है जनवरी के महीने में.
जानें कहां पर दो दिन बैंक बंद रहेंगे?
आईजोल में दो जनवरी को नए साल की छु्टटी है.इसलिए वहां दो दिन की लगातार छुट्टी है और 11 जनवरी को भी मिशनरी डे के चलते बैंक बंद रहेंगे.
जनवरी 2024 में बैंक की और छुट्टी कब है?
15 जनवरी को मकर संक्रांति, पोंगल और बिहू के लिए आंध्र प्रदेश, उड़ीसा और तेलंगाना और नॉर्थ ईस्ट के बहुत से शहरों में बैंको की छुट्टी रहेगी. 16 और 17 को चेन्नई में लोकल छुट्टी की वजह से बैंक बंद है और 17 को गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती की वजह से पंजाब में बैंक बंद है. फिर 22 और 23 को भी बैंक में छुट्टी है. 25 को हजरत अली के जन्म की छुट्टी पर बैंक बंद है और 26 को गणतंत्र दिवस की वदह से पुरे देश में छुट्टी है.