Road Accident: देश भर में बढ़ते कोहरे और ठंड के बीच सड़क हादसे की भी खबर लगातार सामने आ रही है. ताजा घटना यूपी के अमरोहा से सामने आई है, जहां एक स्कूली बस और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
Trending Photos
Road Accident In Amroha: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में मंगलवार सुबह घने कोहरे के बीच एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में स्कूली बस समेत चार वाहन आपस में भिड़ गए, जिसमें 13 लोग घायल हो गए हैं. घायलों में चार स्कूली बच्चे भी शामिल हैं. हादसा अमरोहा के हसनपुर में गजरौला मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के मनोटा पुल पर हुआ.
स्कूली बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि सिहाली जागीर गांव स्थित लिटिल चिल्ड्रन एकेडमी की बस मछरई से 17 बच्चे लेकर आगापुर गांव से स्कूल के लिए बच्चों को लेने आ रही थी. जैसे ही बस मनौटा पुल पर पहुंची कि वहां कोहरे की वजह से सामने से आ रही गाड़ी बिल्कुल नहीं दिख रही थी. रौशनी बेहद कम होने की वजह से सामने से आ रही कार से बस की भिड़ंत हो गई. बस में सवार जूनियर कक्षाओं के चार बच्चे घायल हो गए. चालक अकरम को भी चोट लगी है.
कार में सवार थे तीन लोग
कार सवार अमरजीत सिरोही उसकी मां कांति और पत्नी नंदा निवासी चंदौसी भी घायल हो गए हैं. दोनों वाहन भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही मुरादाबाद के लोदीपुर स्थित आईएफटीएम यूनिवर्सिटी की बस व एक कार पीछे से दोनों वाहनों में जा टकराई. गनीमत रही कि इन दोनों वाहनों में कोई घायल नहीं हुआ. मौके पर चीख-पुकार व अफरातफरी मच गई. हादसे की सूचना पर पहुंचे आसपास के गांव के लोगों ने घायलों को गजरौला के अस्पताल में भर्ती कराया.
पुलिस का बयान
लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस करीब पौन घंटे बाद मौके पर पहुंची. हादसे के बाद क्षतिग्रस्त वाहनों को मौके से हटाकर रास्ता खुलवाया जा सका. सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि कोहरे की वजह से हादसा हुआ है. कुछ लोगों को मामूली चोट लगी हैं. घायलों का उपचार कराया जा रहा है.