न्यूजीलैंड ने भारत से आने वाले यात्रियों पर लगाया बैन, पीएम जेसिंडा अर्डर्न ने कही ये बात
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam880565

न्यूजीलैंड ने भारत से आने वाले यात्रियों पर लगाया बैन, पीएम जेसिंडा अर्डर्न ने कही ये बात

Corona in India: भारत में कोरोना (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. गुजश्ता 24 घंट में 126789 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं और 684 लोगों की मौत हुई है.

फाइल फोटो (साभार: रॉयटर्स)

नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के बीच न्यूजीलैंड ने भारत से आने वाले यात्रियों की एंट्री पर बैन लगा दिया है और ये बैन अस्थाई तौर लगाई गई है.

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डन (PM Jacinda Ardern) ने इस बात का एलान करते हुए कहा कि मुल्क में 11 अप्रैल से भारत से आने वाले यात्रियों की एंट्री पर बैन रहेगी. बताया जा रहा है कि न्यूजीलैंड सरकार का ये आदेश 28 अप्रैल तक लागू रहेगा. अब 11 अप्रैल के बाद न्यूजीलैंड  के नागक्रिक भी भारत से अपने मुल्क का सफर नहीं सकेंगे. 

ये भी पढ़ें: UP Night Curfew: दिल्ली-पंजाब के बाद UP के इन दो बड़ों शहरों में लगा नाइट कर्फ्यू

भारत में कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले
भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है. गुजश्ता 24 घंट में 126789 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं और 684 लोगों की मौत हुई है. पिछले चार दिनों में ये तीससी बार है जब कोरोना के मामले मुल्क में एक लाख से पार कर गए हैं. इससे पहले मंगलवार को कोरोना 1.15 लाख मामले सामने आए थे. 

ये भी पढ़ें: मुस्लिमों से वोट मांगने पर बुरी फंसी ममता बनर्जी, चुनाव कमीशन ने 48 घंटों में मांगा जवाब

 

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के पेश-ए-नजर महाराष्ट्र, दिल्ल और पंजाब, मध्य प्रेदश में नाइट कर्फ्यू का निफाज किया गया है. जबकि छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh government) ने रायपूर में 9 अप्रैस से 19 अप्रैल के बीच पूरी तरह लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है.

ये भी पढ़ें: "कश्मीर से हूं, पत्थर बाज नहीं हूं", कहने वाले एक्टर ने इस्लाम के लिए छोड़ी फिल्म इंडस्ट्री

 

Zee Salam Live TV:

Trending news