कर्फ्यू का समय रात 9 बजे से शुरू होगा जो सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा. इस दौरान किसी भी गैर जरूरी काम की इजाज़त नहीं होगी.
Trending Photos
लखनऊ: देशभर में बढ़ रहे कोरोना वायरस के बीच राजधानी दिल्ली और पंजाब के बाद अब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नाइट कर्फ्यू (Lucknow Night Curfew) का ऐलान कर दिया गया है. कर्फ्यू का समय रात 9 बजे से शुरू होगा जो सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा. इस दौरान किसी भी गैर जरूरी काम की इजाज़त नहीं होगी.
Night curfew to be imposed in Lucknow from tomorrow between 9 pm and 6 am: Police Commissioner of Lucknow DK Thakur
— ANI UP (@ANINewsUP) April 7, 2021
➤ बढ़ते हुए कोरोना के मामलों को देखते हुए 8 अप्रैल से वाराणसी में लगाया गया रात्रि कर्फ्यू रात्रि 9 बजे से सुबह तक रात्रि कर्फ्यू लगाया जाएगा. सुबह का समय तय किया जा रहा है.
➤ चिकित्सा, नर्सिंग एवम् पैरा मेडिकल संस्थानों को छोड़ कर सभी सरकारी, गैर सरकारी अथवा निजी विद्यालय, महाविद्यालय, शैक्षणिक संस्थान एवम् कोचिंग संस्थान बंद किए जाएंगे. सिर्फ एग्जाम और प्रैक्टिकल एग्जाम के समय मे स्कूल खोलने की छूट होगी.
➤ पारिवारिक सामाजिक आयोजनों और पारंपरिक धार्मिक आयोजनों को छोड़ कर 5 व्यक्तियों से अधिक लोगों के राजनैतिक, सामाजिक और अन्य सभी कार्यक्रमों की अनुमति नहीं दी जाएगी.
➤ सभी पार्क, स्टेडियम आदि सुबह और शाम कुछ घंटे ही खुलेंगे. पार्क में दाखिल करने वाले शख्स को मास्क लगाना जरूरी होगा साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग भी लाजमी होगी.
➤ घाटों पर आरतियां सुक्ष्म रूप से की जाएंगी और इनमें जन सामान्य प्रतिभाग नहीं करेंगे.
➤ दूध, सब्जी मंडी, दवा की दुकानों के लिए रियायत रहेगी. मुसाफिरों का, रात्रि शिफ्ट के कर्मचारियों और मालवाहक गाड़ियों के आवागमन हेतु भी रियायत रहेगी.ZEE SALAAM LIVE TV