बिहार में भी Night Curfew का ऐलान, 6 बजे बंद करनी होंगी दुकानें
Advertisement

बिहार में भी Night Curfew का ऐलान, 6 बजे बंद करनी होंगी दुकानें

इसके अलावा यह भी कहा गया है कि पूरे राज्य में अब शाम 6 बजे तक अपनी सब्जी, फल, अंडे, मीट की दुकानें बंद करनी होंगी.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: देशभर में बढ़ रहे कोरोना वायरस को देखते राज्य सरकारें सख्त कदम उठा रही हैं. अब बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने पूरे राज्य में नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है. आदेश के मुताबिक कर्फ्यू 9 बजे से शुरू होकर सुबह 5 बजे तक चलेगा. 

यह भी पढ़ें: ब्लॉक ATM से इस तरह हो रही थी धोखाधड़ी, अब लागू होंगे नए नियम, बैंकों को निर्देश जारी

इसके अलावा यह भी कहा गया है कि पूरे राज्य में अब शाम 6 बजे तक अपनी सब्जी, फल, अंडे, मीट की दुकानें बंद करनी होंगी. इसके अलावा रेस्तरां और ढाबा खुले रहेंगे लेकिन वहां भी सिर्फ रात 9 बजे तक होम डिलीवरी सर्विस ही दे सकेंगे. 

यह भी देखें: "मैं किसी और का हूं फिलहाल..." जल्द आ रहा है सुपर हिट गाने का अगला पार्ट, देखिए

इस दौरान स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान समेत अन्य शिक्षण संस्थान 15 मई तक बंद रहेंगे साथ ही 15 मई तक बिहार में कोई परीक्षा नहीं होंगे. इसके अलावा 15 मई तक सिनेमा हॉल, स्टेडियम बंद, जिम, जू, पर्यटन स्थल बंद भी बंद रहेंगे. 

सभी धार्मिक स्थान 15 मई तक बंद, सार्वजनिक स्थान पर किसी भी किस्म के आयोजन पर पाबंदी रहेगी. वहीं दफन और दाह संस्कार में ज्यादा से ज्यादा 25 लोग और शादी समारोह में ज्यादा से ज्यादा 100 लोग जा सकेंगे.

जरूरी सेवाओं से जुड़े दफ्तरों को छोड़कर सरकारी कार्यालय 5 बजे तक बंद हो जाएंगे. इन दफ्तरों में भी सिर्फ 33 फीसदी कर्मचारी ऑफिस में होंगे.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news