सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने आज बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और ज़रूरी आदेश दिए.
Trending Photos
पटना: बिहार के वज़ीरे आला नीतीश कुमार ने मंगलवार को बाढ़ से मुतासिर इलाकों का हवाई सर्वे करने के साथ राहत कैम्प का जायज़ा लिया और अधिकारियों को जरूरी दिए. कुमार ने भागलपुर जिले के नवगछिया प्रखंड के रामधारी इंटर स्तरीय हाई स्कूल, पकरा और गोपालपुर प्रखंड के हाई स्कूल, मकनपुर में बाढ़ राहत कैम्प का जायज़ा लेने के बाद पत्रकारों से कहा, 'बाढ़ से मुतासिर इलाकों का हम लगातार दौरा कर रहे हैं. हम प्रतिदिन बाढ़ से मुतासिर इलाकों की सूरते हाल की जानकारी लेते रहते हैं और आवश्यक दिशानिर्देश भी जारी किए जाते हैं.'
उन्होंने कहा, 'सभी मुतासिर लोगों को राहत मिले, इसके लिए हर जरूरी इंतजाम किये जा रहे हैं. रियासती हुकूमत की तरफ से बाढ़ प्रभावित प्रति परिवार को 6,000 रुपये की माली मदद दी जाती है. बाढ़ राहत शिविरों में सभी प्रभावित लोगों के आवास, भोजन आदि का प्रबंध किया गया है। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं का विशेष रूप से ख्याल रखा जा रहा है। राहत शिविरों में रह रहीं गर्भवती महिलाओं को पुत्र होने पर 10 हजार रुपये और पुत्री होने पर 15 हजार रुपये की आर्थिक सहायता भी दी जाती है.'
ये भी पढ़ें: कश्मीर के कुलगाम में BJP नेता का कत्ल, उमर अब्दुल्ला बोले- डरावनी खबर
वज़ीरे ने कहा कि राज्य सरकार के खजाने पर पहला हक आपदा पीड़ितों का है. उन्होंने कहा कि रियासती सरकार की तरफ से प्रभावित लोगों को राहत देने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.
उन्होंने खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड के भरतखंड उच्च विद्यालय में बनाये गये बाढ़ राहत शिविर का भी निरीक्षण किया. वज़ीरे आला ने बाढ़ राहत पैम्प के निरीक्षण के बाद पत्रकारों से कहा क साल 2016 में भी गंगा नदी का जलस्तर काफी बढ़ा था. उन्होंने कहा कि इस बार गंगा का जलस्तर वर्ष 2016 की तुलना में कम है. उन्होंने कहा कि कई जगहों पर काफी लोग प्रभावित हुए हैं, उनको राहत मिले इसके लिए सभी इंतजाम किये जा रहे हैं.
नीतीश इसके बाद बेगूसराय पहुंचे और मटिहानी प्रखंड के तहत खोरमपुर घाट इलाके में गंगा नदी के आबी सतह में इज़ाफ़े से पैदा सूरते हाल का जायजा लिया. उन्होंने इस दौरान बाढ़ से मुतासीर लोगों के लिए चलाए जा रहे सामुदायिक रसोई का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए.
(इनपुट- भाषा)
Zee Salaam Live TV: