जहां तालिबान (Taliban) के उभर कर आने के बाद अफगान अवाम मज़ीद परेशानियों में मुबतला हो गई है और वह तालिबान के डर से मुल्क छोड़ने पर मजबूर हो गए हैं, वहीं, तालिबान के लड़ाके आराम फरमाते और जिंदगी का लुत्फ उठाते हुए देखे जा सकते हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: तालिबान (Taliban) ने पूरे अफगानिस्तान (Afghanistan) पर कब्जा जमा लिया है, जिसके बाद से मुल्क भर में अफरा-तफरी का माहौल है. वहां लोग डरे हुए हैं. तालिबान का देशभर के जमीनी बॉर्डर क्रॉसिंग पर कब्जा हो चुका है. ऐसे में परेशान अफगान नागरिकों के लिए काबुल एयरपोर्ट ही देश छोड़ने का वाहिद जरिया बचा है. एयरपोर्ट पर ज्यादा लोगों के जमा होने की वजह से हालात खराब होते जा रहे है. हैं. इस दौरान कुछ भयानक तस्वीरें देखने को मिलीं. जिसमें लोगों को विमानों पर लटकते हुए देखा गया. वहीं, लोगों के उड़ते हुए विमान से जमीन पर गिरने की भी वीडियो सामने आईं.
तालिबान के लड़ाके आराम फरमाते और जिंदगी का लुत्फ उठाते आए नज़र
हालांकि जहां तालिबान (Taliban) के उभर कर आने के बाद अफगान अवाम मज़ीद परेशानियों में मुबतला हो गई है और वह तालिबान के डर से मुल्क छोड़ने पर मजबूर हो गए हैं, वहीं, तालिबान के लड़ाके आराम फरमाते और जिंदगी का लुत्फ उठाते हुए देखे जा सकते हैं. इस सिलसिले में कई वीडियो सामने आ रहे हैं. कहीं, उन्हें राष्ट्रपति के महल पर काबिज होते दिखाया गया है तो कहीं वह थीम पार्क में झूलों झूलते नजर आ रहे हैं. इस तरह तालिबान के राइड्स, ट्रैम्पोलिन पर उछल-कूद और अजीबोगरीब तरीके से जिम करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो को लेकर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.
20+ Unicorns in the rule of Taliban pic.twitter.com/19EXXFawHG
— Gabbbar (@GabbbarSingh) August 17, 2021
Dil to bachcha hai ji
दिल तो बच्चा है जी #Taliban fighters enjoy #JoyRides at #AmusementPark in #Kabul@Cryptic_Miind @gauravcsawant @rahulpandita @AdityaRajKaul @sunetrac @CNN pic.twitter.com/E6BuYyx0DC— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) August 17, 2021
This is not a trampoline, it is the perception of American hegemony. pic.twitter.com/7xg4qm0QQN
— Anurag Dixit (@bhootnath) August 17, 2021
Taliban enjoying the presidential palace in Afghanistan.
When God rewards, He rewards abundantly.#Kabul pic.twitter.com/3Rtw2EsTUQ— Waqas Akhter (@waqasakhter077) August 16, 2021
عناصر "#طالبان" يمارسون الرياضة في قاعة جيم بالقصر الرئاسي في #كابل pic.twitter.com/A2ZraOqHtm
— Mulhak ملحق (@Mulhak) August 16, 2021
गौरतलब है कि अफगानिस्तान में चल रही जंग रविवार को फैसलाकुन हो गई जब तालिबान ने राजधानी काबुल को घेर लिया और देश के राष्ट्रपति अशरफ गनी को मुल्क से भागना पड़ा, जिसके बाद अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा हो गया.
Zee Salaam Live TV: