सुशील मोदी जब लेते हैं नीतीश कुमार के मजे, तो वो इस तरह देते हैं अपने पुराने मित्र को जवाब
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1324150

सुशील मोदी जब लेते हैं नीतीश कुमार के मजे, तो वो इस तरह देते हैं अपने पुराने मित्र को जवाब

नीतीश कुमार के भाजपा से अलग होकर महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार बनाने के बाद भाजपा के नेता उनपर हमलावर हो गए हैं, ऐसे में नीतीश कुमार भी मौका मिलने पर उन्हें जवाब देने से नहीं चूकते हैं. इतवार को पत्रकारों को दिए जवाब में उन्होंने सुशील मोदी पर तंज कसा. 

नीतीश कुमार

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने उपर होने वाले हमलों का बेहद शालीनता से जवाब देते हैं, जिनमें तंज का लहजा होता है. इससे जहां भाषा की मर्यादा और शालीनता बनी रहती है, वहीं विरोधियों को भी करारा जवाब मिल जाता है. भारतीय जनता पार्टी के नेता और सांसद सुशील मोदी के उस दावे का इतवार को नीतीश कुमार ने मजाक उड़ाया कि नव गठित महागठबंधन की सरकार जल्द ही गिर जाएगी. पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी कई बार ये बयान दे चुके हैं कि आंतरिक विरोधाभासों के कारण नया गठबंधन जल्द ही टूट जाएगा. मोदी के इस बयान को लेकर जब नीतीश कुमार से गोपालगंज में सवाल पूछे गए तो उन्होंने इस पर जोरदार तरीके से हंसते हुए कहा, ‘‘कृपया सुशील मोदी जी से कहें कि वह अपनी मनोकामना जल्द पूरी करने की कोशिश करें.’’ 

...तब सुशील मोदी को कितनी तकलीफ हुई थी 
नीतीश कुमार ने 2020 में विधानसभा चुनावों के बाद के हालात का हवाला देते हुए याद किया कि सुशील मोदी को मंत्रिमंडल में शामिल न करने से उन्हें कितनी तकलीफ हुई थी. इन चुनावों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सत्ता में लौटा था. उस वक्त राजग में नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल शामिल थी. जदयू नेता ने कहा, ‘‘उन्हें मेरे खिलाफ रोज बातें करने दीजिए. इससे शायद उनका शीर्ष नेतृत्व उनके लिए कुछ करें.’’ कुमार ने पिछले सप्ताह विश्वास मत के दौरान विधानसभा में मोदी समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं को पार्टी में नजरअंदाज किए जाने पर अपनी नाखुशी भी जताई थी.

नीतीश कुमार लाल किला पर तिरंगा फहराएंगे
गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भले ही अब तक खुद प्रधानमंत्री पद की इच्छा को नकारते रहे हैं, लेकिन हाल के दिनों में उनकी पार्टी प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी को लेकर लगातार बयान दे रही है. शनिवार को राज्य के वन एवं पर्यावरण मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने भी कहा कि चाचा नीतीश कुमार दिल्ली के लाल किला पर झंडा फहराने का काम करेंगे. इससे पहले तेजस्वी यादव भी कई मौकों में यह कह चुके हैं कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री मटेरीयल हैं.वहीं सुशील कुमार मोदी ने यह कहते हुए इस बात का मजाक उड़ाया था कि नीतीश कुमार सीएम भी नहीं रहने वाले हैं, पीएम बनना उनके लिए किसी हसीन सपने के अलावा कुछ नहीं है. 

ऐसी ही दिलचस्प खबरों के लिए विजिट करें zeesalaam.in 

Trending news