Noida के DM सुहाल एलवाई का Tokyo Paralympic में शानदार प्रदर्शन, जीता पहला मैच
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam977649

Noida के DM सुहाल एलवाई का Tokyo Paralympic में शानदार प्रदर्शन, जीता पहला मैच

अब शुक्रवार 3 सितंबर को सुहास एलवाई को इंडोनेशिया के हैरी सुसंन्तो से होगा. सुहास एलवाई की पैरालंपिक में जीत को लेकर भारत में जश्न का माहौल है.

File Photo

नई दिल्ली: टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympic) में भारतीय शटलर और नोएडा के डीएम (Noida DM) सुहास एलवाई (Suhas LY) ने बैडमिंटन में पहला मुकाबला जीत लिया है. सुहास ने बैडमिंटन पुरुष सिंहल्स के एसएल-4 मुकाबले में जर्मनी के निकलास जो को 2-0 से हराकर अपनी पहली जीत पा ली है. 

टोक्यो पैरालंपिक में सुहास एलवाई ने शानदार प्रदर्शन दिया और पहले टूर्नामेंट में जीत हासिल कर ली. सुहास बैडमिंटन में वर्ल्ड के नंबर-3 रैंकर हैं. उन्होंने जर्मनी के जे पॉट को 21-9 और 21-3 से हरा दिया और अगले राउंड में दमदार तरीके से एंट्री ली.

अब शुक्रवार 3 सितंबर को सुहास एलवाई को इंडोनेशिया के हैरी सुसंन्तो से होगा. सुहास एलवाई की पैरालंपिक में जीत को लेकर भारत में जश्न का माहौल है.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news