नुसरत जहां ने बताया- क्यों श्री राम के नाम से ममता बनर्जी को आ जाता है गुस्सा, देखिए VIDEO
Zee News से Exclusive बात चीत में सवाल का जवाब देते हुए नुसरत जहां ने कहा,`हमें राम नाम से कोई परेशानी नहीं है.`
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की चीफ मिनिस्टर ममता बनर्जी को आपने कई बार जय श्री राम के नारे पर गुस्सा होते हुए देखा होगा. हाल ही में डॉ सुभाष चंद्र बोस की 150वीं जयंती के मौके पर भी एक प्रोग्राम में उन्होंने इस नारे पर अपनी नाराज़गी का इज़हार किया था. तो आज हम आपको उन्हीं की पार्टी की नेता और अभिनेत्री नुसरत जहां की ज़बानी बताने जा रहे हैं कि आखिर क्यों ममता बनर्जी को जय श्री राम के नारे से गुस्सा आ जाता है.
यह भी पढ़ें: मशहूर पॉप सिंगर रिहाना ने किसान आंदोलन पर किया ट्वीट, तो कंगना ने कह डाला "मूर्ख"
Zee News से Exclusive बात चीत में सवाल का जवाब देते हुए नुसरत जहां ने कहा,"हमें राम नाम से कोई परेशानी नहीं है." उन्होंने सुभाष चंद्र बोस की 150वीं जयंती के मौके पर जय श्री राम के नारों की हवाला देते हुए कहा कि यह कोई राजनेतिक या धार्मिक प्रोग्राम नहीं था. इस इवेंट को कल्चरल मिनिस्टर ऑफ इंडिया ने आर्गनाइज़ किया था. तो इसे भाजपा ने अपना इवेंट कैसे बना लिया.
यह भी पढ़ें: Big Boss के पूर्व कंटेस्टेंट Swami Om का निधन, पैरालेसिस का शिकार था आधा शरीर
नुसरत जहां ने आगे कहा कि आप राम का नाम किसी को चिढ़ाने के लिए क्यों बोलते हैं, आप राम का नाम लो गले लगाकर लो न कि गला दबाकर. उन्होंने आगे कहा कि राम के अलावा बाकी भगवानों के नाम से परहेज क्यों है. आप शिवजी का नाम भी लो, कृष्ण जी का नाम भी लो, आप गणपति बप्पा का नाम लो.
यह भी पढ़ें: सबसे कम उम्र की महिला पायलट बनीं Ayesha Aziz, महज़ 15 साल की उम्र किया था ये कारनामा
उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि आपने अपनी पार्टी के लोगों को वहां बैठाया और सारा प्लान तैयार किया और यह अपमान है एक उस महिला को जो राज्य की चीफ मिनिस्टर हैं. आप किसी को चिढ़ा नहीं सकते हो भगवान का नाम लेकर. हमें राम के नाम से कोई परहेज़ नहीं है, परहेज़ है तो इस बात से कि आप सियासत में धर्म को बीच में लाते हैं.
ZEE SALAAM LIVE TV