सबसे कम उम्र की महिला पायलट बनीं Ayesha Aziz, महज़ 15 साल की उम्र किया था ये कारनामा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam841062

सबसे कम उम्र की महिला पायलट बनीं Ayesha Aziz, महज़ 15 साल की उम्र किया था ये कारनामा

इतना ही नहीं, आयशा ने सबसे कम उम्र में पायलट का लाइसेंस भी हासिल किया था. जिस समय आयशा ने पायलट लाइसेंस हासिल किया था उनकी उम्र महज़ 15 बरस थी.

सबसे कम उम्र की महिला पायलट बनीं Ayesha Aziz, महज़ 15 साल की उम्र किया था ये कारनामा

नई दिल्ली: कहते हैं हौसलों में उड़ान हो तो क्या कुछ नहीं किया जा सकता है. ऐसी ही एक मिसाल पेश की है जम्मू-कश्मीर की आयशा अज़ीज़ (Ayesha Aziz) ने. आयशा अजीज भारत की सबसे कम उम्र की पायलट बन गई हैं. उन्होंने यह कामयाबी महज़ 25 वर्ष की उम्र में ही हासिल करली है. 

यह भी पढ़ें: Big Boss के पूर्व कंटेस्टेंट Swami Om का निधन, पैरालेसिस का शिकार था आधा शरीर

इतना ही नहीं, आयशा ने सबसे कम उम्र में पायलट का लाइसेंस भी हासिल किया था. जिस समय आयशा ने पायलट लाइसेंस हासिल किया था उनकी उम्र महज़ 15 बरस थी. उन्होंने रूस के सोकोल (Sokol) एयरबेस में मिग-29 उड़ाने के लिए ट्रेनिंग हासिल की है. साथ ही बॉम्बे फ्लाइंग क्लब से एविएशन में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की और 2017 में उन्हें कमर्शियल पायलट का लाइसेंस मिल गया.

fallback

यह भी पढ़ें: शरजील उस्मानी पर कार्रवाई को लेकर बोले संजय राउत,"महाराष्ट्र में कानून भी है, डंडा भी"

न्यूज़ एजेंसी ANI से बातचीत में आयशा ने कहा," मैंने यह क्षेत्र इसलिए चुना क्योंकि मुझे बचपन से ही सफर करने का शौक था और मुझे बहुत रोमांचित करती थी. इसीलिए मैंने यह क्षेत्र चुना." उन्होंने आगे यह भी कहा,"यह काफी चुनौती भरा था. क्योंकि यह आम नौकरियों की तरह नहीं है. इसका कोई निश्चित पैटर्न नहीं है. इसमें दिमागी तौर पर बहुत मज़बूत रहना पड़ता है."

fallback

यह भी पढ़ें: IIT का यह हेलीकॉप्टर चीनी सेना को देगा मुहंतोड़ जवाब, जानें खासियत

कश्मीरी महिलाओं के बारे में बात करते हुए उन्होंने ANI को बताया,"कश्मीरी महिलाएं बहुत अच्छा कर रही हैं, खासकर एजुकेशन के क्षेत्र में अच्छा काम कर रही हैं. हर दूसरी कश्मीरी महिला मास्टर या डॉक्टेरेट की डिग्री हासिल कर रही है. वादी के लोग अच्छा काम कर रहे हैं."

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news