इस मामले में जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ आईएस अधिकारी ने साइबर धोखाधड़ी की शिकायत कर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
Trending Photos
श्रीनगरः साइबर अपराधियों के निशाने पर कभी भी कोई भी आ सकता है. फेसबुक पर किसी असली प्रोफाइल के नाम से फेक या क्लोन प्रोफाइल बनाकर उसके जरिए पैसे मांगने जैसे ठगी के बारे में आपने जरूर सुना और पढ़ा होगा. अब साइबर ठगी का एक नया मामला सामने आया है, जिसमें किसी के मोबाइल नंबर को हैक कर उससे पैसे मांगे गए हैं. इस मामले में एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को निशाना बनाया गया है.
अफसर के दोस्तों से मांग रहा है पैसा
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी शाहिद चौधरी ने बुधवार को कहा कि एक साइबर अपराधी उनके मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर उनके सहकर्मियों और दोस्तों से ठगी कर रहा है. अधिकारी ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी और जम्मू-कश्मीर पुलिस से अपराधी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि एक साइबर अपराधी उनके मोबाइल नंबर और उनकी तस्वीर का उपयोग करके उनके सहयोगियों और दोस्तों से पैसे मांग रहा है.
2009 बैच के आईएएस हैं चौधरी
2009 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अफसर चौधरी आदिवासी मामलों के विभाग के सचिव और मिशन यूथ जम्मू-कश्मीर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं. उन्हें 2015 में लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार से नवाजा जा चुका है. कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) ने ट्वीट किया है कि आम जनता को सलाह दी जाती है कि वे नकली व्हाट्सएप तस्वीर का उपयोग करके हाई-प्रोफाइल सरकारी अफसर या वीआईपी बनने वाले धोखेबाजों से निपटने के लिए सतर्क रहें और एहतियाती उपायों का पालन करें.’’
Zee Salaam