वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने हुक्म दिया है कि पोर्टेबल ऑक्सीजन कंटेनर्स को जल्द से जल्द खरीद लिया जाए और रियासतों को मुहैया कराया जाए.
Trending Photos
नई दिल्ली: मुल्क भर में कोरोना वबाई मर्ज़ (Coronavirus outbreak) के सबब अफरा तफरी मची हुई है. इस मर्ज़ ने पूरे मुल्क को अपनी चपेट में ले लिया है. कोरोना की वजह से मरीज़ों की तादाद में आए दिन इज़ाफ़ा हो रहा है. इससे अस्पतालों का बोझ काफी बढ़ गया है. अस्पतालों में बेड्स, दवाओं औरी ऑक्सीजन को लेकर कोहराम मचा हुआ है. इस सूरते हाल के मद्देनज़र वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी ने पीएम केयर्स फंड (PM Cares Fund) से एक लाख पोर्टेबल ऑक्सीजन (Oxygen) कंटेनर्स खरीदने की मंजूरी दी है. बुध के रोज़ PM मोदी की सदारत में एक आला सतह की अहम मीटिंग हुई, जिसमें ये फैसला लिआ गया.
मीटिंग में वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी ने हुक्म दिया कि पोर्टेबल ऑक्सीजन कंटेनर्स को जल्द से जल्द खरीद लिया जाए और रियासतों को मुहैया कराया जाए. इसमें कोरोना से सबसे ज्यादा मुत्तसिर रियासतों को तरजीह दी जाएगी
वज़ीरे आज़म मोदी की बैठक में 713 PSA प्लांटों के अलावा, 500 नए ऑक्सीजन प्लांटों को मंजूरी दी गई है. इसका मतलब, पीएम केयर्स फंड (PM Cares Fund) से 500 नए ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे और इनमें जल्द से जल्द ऑक्सीजन की पैदावार शुरु की जाएगी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना का कहर जारी, क़ब्रिस्तानों में आने वाले जनाज़ों में 3 गुना हुआ इज़ाफ़ा
बते दें कि पीएम केयर्स फंड से जो नए 500 ऑक्सीजन प्लांट बनाने की बात हुई है उनको DRDO तैयार करेगा और जिला स्तर पर लगाया जाएगा.
गौतरलब है कि कोरोना वबा के बीज मुल्क के कई हिस्सों में ऑक्सीजन की किल्लत हो रही है. सूरते हाल ये है कि मुलक् के कई अस्पतालों में सिर्फ ऑक्सीजन की कमी के सबब लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
Zee Salam Live TV: