West Bengal Election 2021: टीएमसी, लेफ्ट और कांग्रेस ने ईद के दिन एलेक्शन कमिशन के वोटिंग कराने के फैसले की तंकीद करते हुए आयोग पर मुसलमानों के खिलाफ भेदभाव का इलजाम लगाया है.
Trending Photos
कोलकाता: एलेक्शन कमीशन ने पश्चिम बंगाल की समशेरगंज विधानसभा सीट पर वोटिंग के लिए जिस दिन का इंतेखाब किया है, माना जा रहा है कि उसी दिन ईद भी है. अब एलेक्शन कमीशन के इस फैसले पर बंगाल में जम कर सियासत शुरु हो गई है. टीएमसी, लेफ्ट और कांग्रेस ने एलेक्शन कमीशन के फैसले पर सावाल खड़े किए हैं, जबकि भाजपा ने पलटवार किया है.
टीएमसी, लेफ्ट और कांग्रेस ने ईद के दिन एलेक्शन कमिशन के वोटिंग कराने के फैसले की तंकीद करते हुए आयोग पर मुसलमानों के खिलाफ भेदभाव का इलजाम लगाया है. वहीं बीजेपी ने एलेक्शन कमीशन का बचाव करते हुए कहा कि बीहू और चिथिरई के दिन भी मतदान हुए हैं.
इमाम एसोसिएशन ने की ये अपील
पश्चिम बंगाल में मस्जिद कमेटी का सबसे बड़ा इदारा बंगाल इमाम एसोसिएशन ने मंगलवार को एलेक्शन कमीशन से अपील की है कि समशेरगंज विधानसभा सीट पर ईद के कम से कम तीन दिन बाद वोटिंग कराई जाए.
बंगाल इमाम एसोसिएशन के सदर मोहम्मद याहिया ने कहा कि 14 मई या उससे एक दिन पहले 13 मई को ईद का त्योहार मनाया जाएगा. ईद चांद पर निर्भर करता है. उन्होंने एलेक्शन कमिशन से अपील की है कि मुर्शिदाबाद के समशेरगंज विधानसभा सीट पर ईद के तीन बाद वोटिंग कराई जाए, क्योंकि यहां मुस्लिम वोटर्स ज्यादा हैं.
ये भी पढ़ें: SBI ने अपने ग्राहकों को किया सावधान! न करें ये काम, वरना खाली हो सकता है अकाउंट
गौरतलब है कि यहां कांग्रेस उम्मीदवार रेजाउल हक की मौत के बाद चुनाव होने हैं. बता दें कि रेजाउल हक के कोविड 19 से संक्रमित होने के बाद उनकी पिछले गुरुवार को मौत हो गई है.
Zee Salam Live TV: