फैलोशिप नहीं मिलने से छात्र किराया नहीं दे पा रहे हैं. कुछ शोधवेत्ता परिसर के बाहर किराए के मकान में रहते हैं और उनका आवास खाली कराए जाने का खतरा है.
Trending Photos
श्रीनगरः जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में वाके राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) के 500 से ज्यादा रिसर्च स्काॅलर्स को चार महीने से ज्यादा वक्त से फैलोशिप नहीं मिली है, क्योंकि शिक्षा मंत्रालय ने अब तक कोष जारी नहीं किया है. अफसरों ने बताया कि एनआईटी के प्रबंधन ने मंत्रालय को पत्र लिखकर पीएचडी और मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (एम.टेक) करने वाले छात्रों को फैलोशिप की अदायगी नहीं किए जाने के बारे में खबर किया है, लेकिन अब तक कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली है. अधिकारियों ने कहा कि संस्थान में 350 विद्यार्थी पीएचडी कर रहे हैं जबकि एमटेक कर रहे छात्रों की संख्या 180 है.
छात्र कर रहे हैं शांतिपूर्ण प्रदर्शन
पीएचडी छात्र तरूण जंदयाल ने कहा, ‘‘हमें पिछले चार महीने से फैलोशिप नहीं मिली है. हम इस मांग को लेकर पिछले 10 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन कोई मदद नहीं मिली है. छात्रों ने जल्द से जल्द अनुदान जारी करने की मांग की है. शोधवेत्ताओं ने अपनी फैलोशिप जारी करने की मांग करते हुए यहां हजरतबल में परिसर के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं.
छात्र नहीं दे पा रहे हैं मकान का किराया
पीएचडी छात्र तरूण जंदयाल ने कहा कि फैलोशिप न मिलने से उन छात्रों को काफी परेशानी हो रही है जो मुख्य रूप से बाहरी हैं और किराए के मकानों में रहते हैं. छात्र किराया नहीं दे पा रहे हैं. कुछ शोधवेत्ता परिसर के बाहर किराए के मकान में रहते हैं और उनका आवास खाली कराए जाने का खतरा है.
निदेशक ने कहा, हम अनुदान का इंतजार कर रहे हैं
एनआईटी के निदेशक राकेश सहगल कहा है कि हमने शिक्षा मंत्रालय को इस बारे में सूचित कर दिया है. हम अनुदान के लिए उन्हें पत्र लिख रहे हैं. उन्होंने पुष्टि की कि छात्रों को पिछले चार महीनों से फैलोशिप नहीं मिली है.
Zee Salaam Live Tv