पाकिस्तान ने पंजाब में मौजूद हिंदू मंदिर आने के लिए 112 भारतीयों को वीजा जारी किया
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1047855

पाकिस्तान ने पंजाब में मौजूद हिंदू मंदिर आने के लिए 112 भारतीयों को वीजा जारी किया

इसने कहा, ‘‘भारत में पाकिस्तान के उच्चायोग ने भारतीय हिंदू तीर्थयात्रियों को पंजाब, पाकिस्तान में एक प्रमुख हिंदू मंदिर की यात्रा के लिए आज 112 वीजा जारी किए.’’ 

File PHOTO

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने पंजाब के चकवाल जिले के एक प्रमुख हिंदू मंदिर परिसर में आने के लिए मंगलवार को 112 भारतीय तीर्थयात्रियों को वीजा जारी किया. नई दिल्ली में पाकिस्तान के हाई कमीशन ने ट्वीट किया, ‘‘ये तीर्थयात्री 17-23 दिसंबर तक श्री कटास राज मंदिर (Katasraj Temple) का सफर करेंगे, जिसे किला कटास या कटास मंदिर परिसर के रूप में भी जाना जाता है.’’

इसने कहा, ‘‘भारत में पाकिस्तान के उच्चायोग ने भारतीय हिंदू तीर्थयात्रियों को पंजाब, पाकिस्तान में एक प्रमुख हिंदू मंदिर की यात्रा के लिए आज 112 वीजा जारी किए.’’ कटास राज मंदिर परिसर एक तालाब के चारों ओर बना है, जिसे हिंदुओं द्वारा पवित्र माना जाता है.

कटासराज मंदिर
कटासराज मंदिर पाकिस्तान के पंजाब के उत्तरी भाग में नमक कोह पर्वत श्रृंखला पर हिन्दुओं का मशहूर तीर्थ स्थान है. यहां एक प्राचीन शिव मंदिर है. यह करीब 900 साल पुराना मंदिर है. धार्मिक मान्यता तथा पुरात्तव विभाग के मुताबिक इस जगह को शिव नेत्र माना जाता है. जब पार्वती सती हुई तो भगवान शिव की आंखों से दो आंसू टपके थे. एक आंसू कटास पर टपका जहां अमृत बन गया और इसी जगह को पवित्र सरोवर तीर्थ स्थान कटासराज के रूप में जानते हैं, दूसरा आंसू अजमेर राजस्थान में टपका और यहां पर पुष्करराज तीर्थ स्थान है.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news