इस वीडियो में छात्रा जैनब अहमद कह रही है कि उसने साल 2019 में मैट्रिक्स की परीक्षा 93 फीसदी नंबर से पास किया है. वह कहती है, ’’मैंने दो साल स्कालरशिप पर गुजारे हैं, लेकिन अभी मैं इम्तेहान के लिए तैयार नहीं हूं.
Trending Photos
नई दिल्लीः कोरोना महामारी से इस वक्त पूरी दुनिया जूझ रही है. सभी इंसान इसकी जद में हैं. बच्चों पर सीधे तौर पर कोरोना ने भले ही असर नहीं किया है लेकिन अप्रत्यक्ष तौर पर बच्चों पर इसका काफी गहरा असर पड़ा है. इस बीमारी में जान गंवाने वाले अभिभावकों के बच्चे जहां यतीम हो गए हैं और उनकी जिंदगी मुश्किल हो गई है, वहीं बच्चों की पढ़ाई पर भी इसके मुजिर असरात पड़े हैं. अभी सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की एक बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह प्रधानमंत्री इमरान खान से 12वीं के इम्तहान को टालने की गुहार लगा रही है. इस छात्रा की परेशानी को देखते हुए एक्टर अली जफर ने इस वीडियो को शेयर किया है. इस वीडियो को देखकर आप भी भावुक हो सकते हैं. देखें वीडियो
WE ARE NOT MENTALLY PREPARED FOR EXAMS! PLEASE HEAR OUR VOICES PLEASE! IT IS THE MATTER OF OUR FUTURE @Shafqat_Mahmood @ImranKhanPTI !OUR TEACHERS DID NOT EVEN KNOW HOW TO TAKE ONLINE CLASSES. We are not prepared! PROMISE TO GOD #ImranKhanStudentsKiSunLo #PakArmyHelpStudents pic.twitter.com/YWUPluBiIx
— zainub (@Zprocrastinate_) July 4, 2021
कोरोना में हो चुकी है नजदीकी रिश्तेदारों की मौत
इस वीडियो में छात्रा जैनब अहमद कह रही है कि उसने साल 2019 में मैट्रिक्स की परीक्षा 93 फीसदी नंबर से पास किया है. वह कहती है, ’’मैंने दो साल स्कालरशिप पर गुजारे हैं, लेकिन अभी मैं इम्तेहान के लिए तैयार नहीं हूं. कोरोना की वजह से मैंने अपने प्यारे और नजदीकी लोगों को खो दिया है. यह साल हमारा काफी परेशानियों भरा गुजरा है. मेरे जैसे कई लोग होंगे जिनके अपने चले गए होंगे. मैं इतना ही कहना चाहूंगी की हमें टाइम दें, हमें दिमागी तौर पर इम्तेहान के लिए तैयार होने का मौका दें.’’
मंत्री ने पढ़ाई जारी रखने की दी थी हिदायत
गौरतलब है कि छात्रा के इस वीडियो के वायरल होने के कुछ दिनों पहले ही पाकिस्तान के शिक्षा मंत्री शफकत महमूद ने कहा था कि ए2 स्तर के इम्तेहान हो चुके हैं. उन्होंने कहा था कि मैं छात्रों से कह रहा हूं कि अपनी पढ़ाई जारी रखें क्योंकि इम्तेहान न तो टाले जाएंगे और न ही रद्द किए जाएंगे. छात्रों को यह उम्मीद थी की परीक्षाएं रद्द कर दी जाएंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. शायद इसी वजह से छात्रा सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री से इम्तेहान रद्द करने की गुहार लगा रही है.
Zee Salaam Live Tv